Uncategorized

शेयरधारकों की बल्ले-बल्ले! Maharatna PSU ने साल के चौथे डिविडेंड का किया ऐलान, जानें रिकॉर्ड और पेमेंट डेट

शेयरधारकों की बल्ले-बल्ले! Maharatna PSU ने साल के चौथे डिविडेंड का किया ऐलान, जानें रिकॉर्ड और पेमेंट डेट

Last Updated on March 19, 2025 18:13, PM by Pawan

पब्लिक सेक्टर की महारत्न कंपनी REC Limited ने बुधवार को चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने चौथे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने डिविडेंड पाने के लिए रिकॉर्ड डेट और भुगतान की तारीख भी तय कर दी है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 36% का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। इसका मतलब है कि हर शेयर पर ₹3.60 का डिविडेंड मिलेगा, जिसका फेस वैल्यू ₹10 है। इससे पहले, चालू वित्त वर्ष में कंपनी ने ₹4.30, ₹4 और ₹3.50 प्रति शेयर के तीन डिविडेंड पहले ही घोषित किए थे।

रिकॉर्ड डेट: 26 मार्च 2025

REC Limited ने कहा कि इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 26 मार्च 2025 रखी गई है। इसका मतलब है कि डिविडेंड पाने के लिए निवेशकों का नाम इस तारीख तक कंपनी के रिकॉर्ड में होना जरूरी है। कंपनी ने बताया कि ₹3.60 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड पात्र शेयरधारकों को 16 अप्रैल 2025 तक भुगतान कर दिया जाएगा।

डिविडेंड का इतिहास

वित्त वर्ष 2024-25 में अब तक REC ने कुल ₹11.80 प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है। पिछले वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने कुल ₹16 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। कंपनी ने अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड ₹12 प्रति शेयर फरवरी 2016 में दिया था।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top