Markets

अब हेल्थ इंश्योरेंस भी बेचेगी LIC, 31 मार्च तक हो सकता है बड़ा ऐलान, सीईओ ने किया दावा

अब हेल्थ इंश्योरेंस भी बेचेगी LIC, 31 मार्च तक हो सकता है बड़ा ऐलान, सीईओ ने किया दावा

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अब जल्द ही हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) भी बेचते हुए दिखाई देगी। कंपनी इसके लिए फिलहाल एक स्वतंत्र हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के अधिग्रहण को अंतिम रूप देने के अंतिम चरण में है। LIC के सीईओ सिद्धार्थ मोहंती ने हमारे सहयोगी CNBC-TV18 के साथ मंगलवार 18 मार्च को एक बातचीत में यह जानकारी दी। मोहंती ने बताया कि एलआईसी 31 मार्च से पहले इस अधिग्रहण का ऐलान कर सकता है। इसके साथ ही भारत के तेजी से बढ़ते हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में LIC की भी एंट्री हो जाएगी। हालांकि, एलआईसी इस अधिग्रहण वाली कंपनी में बहुमत हिस्सेदारी नहीं रखेगा।

LIC ने बाद में मंगलवार शाम को इस बारे में एक आधिकारिक बयान भी जारी किया। कंपनी ने बताया कि वह हेल्थ इंश्योरेंस कंपनीमें महत्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदने के लिए आखिरी दौर की बातचीत में है। हालांकि, अब तक कोई बाइंडिंग एग्रीमेंट साइन नहीं किया गया है।

LIC ने यह भी साफ किया कि यह सौदा कई नियामकीय मंजूरियों, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की स्वीकृति और दूसरी आवश्यक अनुमतियों पर निर्भर करेगा। इसके बाद ही इस सौदे को पूरा कहा जा सकता है।

इस कदम से एलआईसी की बीमा सेक्टर में पकड़ और मजबूत होगी। कंपनी अपने ग्राहकों की विशाल संख्या और व्यापक एजेंट नेटवर्क का लाभ उठाकर हेल्थ इंश्योरेंस मार्केट में तेजी से पैर जमा सकती है।

LIC के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती इससे पहले भी कई मौको पर कंपनी के हेल्थ इंश्योरेंस के क्षेत्र में प्रवेश करने की संभावना जता चुके हैं।

पिछले साल उन्होंने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि, “LIC के पास जनरल इंश्योरेंस जैसे प्रॉपर्टी और फायर इंश्योरेंस का अनुभव नहीं है, लेकिन हमारे पास हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर का कुछ अनुभव है। हमारे पास कुछ निश्चित लाभ वाले हेल्थ प्रोडक्ट है। लेकिन हमारे प्रोडक्ट मेडिक्लेम जैसे क्षतिपूर्ति के बजाय निश्चित लाभ यानी फिक्स्ड रिटर्न वाले हैं। लेकिन हम हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक दोनों तरीकों से विस्तार करने की योजना बना रहे हैं।”

इस खबर के बीच, LIC के शेयरों में आज 18 मार्च को तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर एनएसई पर 1.58 फीसदी की तेजी के साथ 751.20 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में 15 फीसदी से अधिक की गिरावट आ चुकी है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top