Last Updated on March 18, 2025 19:43, PM by Pawan
Market Outlook : भारतीय शेयर बाजार आज मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी इंडेक्स 18 मार्च को 22,800 से ऊपर बंद हुआ। बाजार बंद होने पर सेंसेक्स 1,131.31 अंक या 1.53 प्रतिशत बढ़कर 75,301.26 पर नजर आया। निफ्टी 325.55 अंक या 1.45 प्रतिशत बढ़कर 22,834.30 पर बंद हुआ। बाजार में करीब 2715 शेयरों में तेजी आई जबकि 1153 शेयरों में गिरावट आई। वहीं 117 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़त आईसीआईसीआई बैंक, एमएंडएम, श्रीराम फाइनेंस, एलएंडटी, टाटा मोटर्स में रही, जबकि सबसे ज्यादा गिरावट बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा देखने को मिली। ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटल, पावर, रियल्टी, मीडिया इंडेक्स में 2-3 प्रतिशत की तेजी के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सेस में 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई।
बुधवार 19 मार्च को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की राय
आदित्य गग्गर ने कहा कि बाजार में आज के दिन बुल्स का बोलबाला रहा। इंडेक्स में शुरुआत में तेजी रही और फिर यह लगातार बढ़ता हुआ 325.55 अंकों की बढ़त के साथ 22,834.30 पर बंद हुआ। सभी सेक्टर हरे निशान में कारोबार खत्म करते नजर आये। इसमें मीडिया और रियल्टी सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले सेक्टर बनकर उभरे। ब्रॉडर मार्केट ने फ्रंटलाइन इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया। मिडकैप और स्मॉलकैप में 2.18% और 2.71% की तेजी आई।
गग्गर ने आगे कहा कि एक मजबूत बुलिश कैंडल के साथ, इंडेक्स ने आज एक बहुप्रतीक्षित रेंज ब्रेकआउट हासिल किया। ये ब्रेकआउट बुल्स की ओर मोमेंटम में बदलाव का संकेत दे रहा है। पैटर्न ब्रेकआउट के अनुसार इंडेक्स का लक्ष्य अब 22,920 पर दिख रहा है। इसमें 50DMA उस स्तर के करीब पहुंच रहा है, जो एक मजबूत रेजिस्टेंस के रूप में काम कर रहा है। इस बीच, इसका सपोर्ट स्तर बढ़कर 22,620 पर पहुंच गया है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी की राय
नागराज शेट्टी ने कहा कि पिछले 5-6 सत्रों में सीमित दायरे में रहने के बाद, निफ्टी ने मंगलवार को शानदार अपसाइड ब्रेकआउट देखा। ये दिन को 325 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। अपसाइड गैप के साथ खुलने के बाद, बाजार सत्र के अधिकांश समय तक ऊपर की ओर बढ़ता रहा। बाजार के मध्य से लेकर बाद के हिस्से में इसमें अपसाइड मोमेंटम जारी रहा। निफ्टी आखिरकार उच्च स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी ने आज डेली चार्ट पर एक लंबा बुलिश कैंडल बनाया। इसने लगभग 22700-22800 के स्तर के महत्वपूर्ण ओवरहेड रेजिस्टेंस को पार कर लिया। ये आज उच्च स्तर पर बंद हुआ। तकनीकी रूप से बाजार का यह एक्शन महत्वपूर्ण ओवरहेड रेजिस्टेंस के निर्णायक अपसाइड ब्रेकआउट का संकेत दे रहा है। यह ये पॉजिटिव संकेत है।
निफ्टी का शॉर्ट टर्म रुझान पॉजिटिव नजर आ रहा है। पहले रेजिस्टेंस से तेजी से ऊपर जाने के बाद अगले कुछ सत्रों में निफ्टी 23100-23200 के अगले प्रतिरोध स्तर की ओर बढ़ सकता है। जबकि इसमें तत्काल सपोर्ट 22700 के स्तर पर है।
(डिस्क्लेमरः stock market news पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
