Uncategorized

₹45 के शेयर पर रखें नजर, प्रमोटर कंपनी में डालेंगे 294 करोड़ रुपये; आज 6% दौड़ा Stock | Zee Business

₹45 के शेयर पर रखें नजर, प्रमोटर कंपनी में डालेंगे 294 करोड़ रुपये; आज 6% दौड़ा Stock | Zee Business

Last Updated on March 17, 2025 17:41, PM by

SpiceJet Share Price: बजट एयरलाइन कंपनी SpiceJet के प्रमोटर और संस्थापक अजय सिंह कंपनी में ₹294 करोड़ का निवेश करेंगे. यह निवेश प्रमोटर ग्रुप की कंपनी स्पाइस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से किया जाएगा, जो वॉरंट्स को इक्विटी शेयरों में बदलने के रूप में होगा. इस निवेश के बाद, स्पाइसजेट में प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी 29.11% से बढ़कर 33.47% हो जाएगी.

कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि अजय सिंह 13,14,08,514 वॉरंट्स को समान संख्या में इक्विटी शेयरों में बदलकर यह फंड निवेश करेंगे. इसके अतिरिक्त, सिंह 3.15 करोड़ शेयरों की बिक्री भी करेंगे, जिससे प्राप्त राशि का उपयोग स्पाइस हेल्थकेयर द्वारा इक्विटी शेयरों के आवंटन के लिए किया जाएगा.

टर्नअराउंड स्ट्रैटेजी पर काम कर रही है कंपनी

यह फंड निवेश स्पाइसजेट की पहले से घोषित फंडरेजिंग योजना का हिस्सा है. कंपनी के निदेशक मंडल या बोर्ड समिति की बैठक 18 मार्च से पहले आयोजित की जाएगी, जिसमें इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दी जाएगी. अजय सिंह ने इस निवेश को लेकर कहा, “यह निवेश एयरलाइन की वित्तीय स्थिति को मजबूत करेगा और विकास को गति देगा.” उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कुछ समय में स्पाइसजेट को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन अब यह पूंजी निवेश कंपनी के पुनरुद्धार की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है.

खबर पर चढ़ गया शेयर

इस घोषणा के बाद सोमवार सुबह BSE पर स्पाइसजेट के शेयरों में 4% की तेजी देखी गई और यह ₹47.30 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया. इससे पहले गुरुवार को अजय सिंह ने खुले बाजार में 1% हिस्सेदारी बेचकर ₹52 करोड़ जुटाए थे.

स्पाइसजेट ने दिसंबर 2024 तिमाही में ₹26 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया था. कंपनी ने ऑपरेशनल मैनेजमेंट और कॉस्ट मैनेजमेंट पर काम किया है. फिलहाल कंपनी इस फंड निवेश के जरिए अपनी वित्तीय स्थिति को और मजबूत करने और आगे की विकास योजनाओं को साकार करने की दिशा में काम कर रही है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top