Uncategorized

1675% डिविडेंड का ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्स

1675% डिविडेंड का ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्स

Last Updated on March 16, 2025 19:09, PM by Pawan

ABB India ने कितने रुपए का डिविडेंड घोषित किया?

कंपनी ने 17 फरवरी को स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी थी कि वह 1675% का फाइनल डिविडेंड देगी, जो कि ₹2 के फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर ₹33.50 प्रति शेयर बनता है। यह डिविडेंड वित्तीय वर्ष 2024 (जो 31 दिसंबर 2024 को समाप्त हुआ) के लिए है। हालांकि, यह डिविडेंड कंपनी के 75वें एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद ही मिलेगा।

डिविडेंड पाने के लिए रिकॉर्ड डेट क्या है?

कंपनी ने डिविडेंड के लिए 3 मई 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। यानी जिन शेयरधारकों के नाम 3 मई के बिजनेस आवर्स के अंत तक कंपनी के रिकॉर्ड में होंगे, उन्हें यह डिविडेंड मिलेगा।

डिविडेंड भुगतान की तारीख क्या है?

अगर AGM में डिविडेंड को मंजूरी मिलती है, तो डिविडेंड का भुगतान 10 मई 2025 के बाद किया जाएगा।

ABB India का शेयर प्राइस कैसा चल रहा है?

ABB India के शेयर गुरुवार को BSE पर ₹5120 प्रति शेयर पर बंद हुए। इस साल की शुरुआत से अब तक इसमें 26% की गिरावट आई है और पिछले तीन महीनों में यह 33% तक गिरा है। हालांकि, लंबी अवधि में इस शेयर ने अच्छा रिटर्न दिया है – पिछले 2 साल में 56% और 3 साल में 141% का रिटर्न।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top