Last Updated on March 15, 2025 7:56, AM by
Stock Market Updates: आज वीकली एक्सपायरी है और हफ्ते का आखिरी ट्रेडिंग सेशन भी है. कल होली के कारण बाजार बंद रहेगा. बुधवार को निफ्टी 27 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 22470 पर बंद हुआ था. महंगाई 7 महीने के निचले स्तर पर है और इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 5 महीने के हाई पर है. दोनों इंडिकेटर्स इकोनॉमी में सुधार की तरफ इशारा कर रहे हैं. महंगाई में राहत के कारण अप्रैल में RBI की मॉनिटरी पॉलिसी में रेट कट के लिए कंडीशन फेवरेबल बनता दिख रहा है.
ग्लोबल मार्केट में वोलाटिलिटी जारी
ग्लोबल मार्केट की बात करें तो वहां अस्थिरता जारी है और आखिरकार डाओ जोन्स 82 अंक टूटकर बंद हुआ. FIIs की बिकवाली का दबाव लगातार कम हो रहा है. कल विदेशी निवेशकों ने कैश मार्केट में 1627 करोड़ रुपए की बिकवाली की. बाजार में पैनिक खत्म होता दिख रहा है, लेकिन जोश का अभाव है. आज वीकली एक्सपायरी में अगर निफ्टी 22550 और बैंक निफ्टी 48500 के ऊपर बंद होगा तो कॉन्फिडेंस मजबूत होगा.
खबर अपडेट हो रही है…