Uncategorized

Saatvik Green Energy IPO: सोलर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी ने फिर जमा किया ड्राफ्ट, ₹1150 करोड़ जुटाने का है प्लान

Saatvik Green Energy IPO: सोलर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी ने फिर जमा किया ड्राफ्ट, ₹1150 करोड़ जुटाने का है प्लान

Last Updated on March 15, 2025 17:48, PM by

Saatvik Green Energy IPO: सोलर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल बनाने वाली सात्विक ग्रीन एनर्जी ने अपने IPO के लिए एक बार फिर ड्राफ्ट पेपर SEBI के पास जमा किए हैं। कंपनी पब्लिक इश्यू से 1,150 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI ने फरवरी में कंपनी के पहले के ऑफर डॉक्युमेंट्स को वापस कर दिया था। IPO में 850 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और प्रमोटर्स की ओर से 300 करोड़ रुपये के शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। प्रमोटर समूह में शामिल प्रमोद कुमार और सुनीला गर्ग ऑफर-फॉर-सेल के जरिए 150 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे।

कंपनी ने पहले के ड्राफ्ट पेपर्स की तुलना में अपने ऑफर साइज में कोई बदलाव नहीं किया है। इससे पहले 18 नवंबर, 2024 को सात्विक ग्रीन एनर्जी ने अपने IPO प्लान के साथ SEBI से कॉन्टैक्ट किया था, लेकिन SEBI ने 10 फरवरी, 2025 को कंपनी के ऑफर डॉक्युमेंट्स को वापस कर दिया।

3.16 गीगावाट सोलर पीवी मॉड्यूल की ऑर्डर बुक

 

लगभग 3.80 गीगावाट (GW) मॉड्यूल्स की ऑपरेशनल सोलर फोटोवोल्टिक (PV) मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी के मामले में सात्विक ग्रीन एनर्जी भारत के दिग्गज मॉड्यूल मैन्युफैक्चरर्स में शामिल है। इसके पास 3.16 गीगावाट सोलर पीवी मॉड्यूल की ऑर्डर बुक है। कंपनी ऑपरेशंस और मेंटेनेंस सर्विसेज भी देती है। सात्विक ग्रीन एनर्जी प्री-IPO प्लेसमेंट में 170 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने पर विचार कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो IPO में नए शेयरों के इश्यू का साइज कम हो जाएगा।

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

सात्विक ग्रीन एनर्जी अपने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों में से 135.2 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अपने और सहायक कंपनी सात्विक सोलर इंडस्ट्रीज के कर्ज को चुकाने के लिए करेगी। इसके अलावा, ओडिशा में 4 गीगावाट सोलर पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लगाने के लिए 476.4 करोड़ रुपये का इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी में प्रमोटर्स की 90.05 प्रतिशत हिस्सेदारी है और बाकी 9.95 प्रतिशत शेयर पब्लिक शेयरहोल्डर प्रशांत माथुर के पास हैं। वह अप्रैल 2021 से सात्विक ग्रीन एनर्जी के साथ जुड़े हुए हैं। सात्विक ग्रीन एनर्जी के लिस्टेड कॉम्पिटीटर्स में वारी एनर्जीज और प्रीमियर एनर्जीज जैसी कंपनियां शामिल हैं।

वित्त वर्ष 2024 में मुनाफा 21 गुना बढ़ा

सात्विक ग्रीन एनर्जी का वित्त वर्ष 2023-24 में शुद्ध मुनाफा 21 गुना से अधिक बढ़कर 100.4 करोड़ रुपये रहा। रेवेन्यू 78.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,088 करोड़ रुपये हो गया। अप्रैल-दिसंबर 2024 के दौरान मुनाफा सालाना आधार पर 239 प्रतिशत बढ़कर 122.9 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 95.2 प्रतिशत बढ़कर 1,239.5 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर डीएएम कैपिटल एडवायजर्स, एंबिट और मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवायजर्स हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top