Last Updated on March 15, 2025 15:06, PM by
IPOs This Week: IPO मार्केट मंदी के दौर से गुजर रहा है। मेनबोर्ड सेगमेंट में नए पब्लिक इश्यूज का सूखा चल रहा है। 17 मार्च से शुरू हो रहे सप्ताह में भी IPO मार्केट की सुस्ती जारी रहेगी। नए हफ्ते में 3 नए IPO ओपन होने जा रहे हैं। इनमें से 2 SME सेगमेंट के हैं, वहीं 1 मेनबोर्ड सेगमेंट से है। पहले से खुला कोई IPO नए हफ्ते में नहीं रहेगा। नई लिस्ट होने वाली कंपनियों की बात करें तो नए सप्ताह में केवल 2 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने जा रही है। आइए जानते हैं इस बारे में डिटेल…
Paradeep Parivahan IPO: 44.86 करोड़ रुपये का यह इश्यू 17 मार्च को खुलेगा और 19 मार्च को बंद होगा। इसके लिए प्राइस बैंड 93-98 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 रुपये है। IPO की क्लोजिंग के बाद अलॉटमेंट 20 मार्च को फाइनल होगा और शेयर BSE SME पर 24 मार्च 2025 को लिस्ट होंगे।
Divine Hira Jewellers IPO: यह इश्यू भी 17 मार्च को खुलकर 19 मार्च को बंद होगा। कंपनी 31.84 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। बोली लगाने के लिए प्राइस 90 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1600 है। IPO बंद होने पर अलॉटमेंट 20 मार्च को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 24 मार्च को हो सकती है।
Arisinfra Solutions IPO: मेनबोर्ड सेगमेंट का यह इश्यू 20 मार्च को खुलने वाला है। इसमें 2.86 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। IPO की क्लोजिंग 25 मार्च को होगी। इसके बाद अलॉटमेंट 26 मार्च को फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 28 मार्च 2025 को हो सकती है। IPO के लिए प्राइस बैंड की घोषणा होना अभी बाकी है।
इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग
नए सप्ताह में शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली दोनों कंपनियां SME सेगमेंट की हैं। पहली कंपनी PDP Shipping है, जिसके शेयर BSE SME पर 18 मार्च 2025 को लिस्ट हो सकते हैं। इसका इश्यू फुली सब्सक्राइब हुआ था। दूसरी कंपनी Super Iron Foundry है। यह भी BSE SME पर 19 मार्च को लिस्ट हो सकती है। कंपनी का IPO 1.5 गुना भरा था।