Uncategorized

बाजार खुलते ही इस स्मॉलकैप स्टॉक पर एक्शन तय, राजस्थान सरकार से मिला 229 करोड़ रुपए का ऑर्डर

बाजार खुलते ही इस स्मॉलकैप स्टॉक पर एक्शन तय, राजस्थान सरकार से मिला 229 करोड़ रुपए का ऑर्डर

Last Updated on March 15, 2025 22:19, PM by Pawan

 

RMC Switchgears Ltd Order: वीकेंड में स्मॉलकैप कंपनी आरएमसी स्विचगियर्स लिमिटेड (RMC Switchgears Limited) पर वीकेंड में बड़ा अपडेट आया है. कंपनी को राजस्थान सरकार से एक बड़ा काम मिला है, जिसके तहत जयपुर और दौसा में सरकारी इमारतों पर सोलर पैनल लगाने का लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LOA) मिला है. होली से पहले आखिरी कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर दो अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ है. फिलहाल कंपनी के शेयर को निगरानी (ESM :Stage 1) में रखा है.

RMC Switchgears Ltd Order: सरकारी इमारतों पर लगाएगी रूफटॉप सोलर सिस्टम

आरएमसी स्विचगियर्स लिमिटेड की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी , जयपुर और दौसा में राजस्थान सरकार की इमारतों और सरकारी कंपनियों की इमारतों पर कुल 50 मेगावाट के रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाएगी. कंपनी इन सोलर प्रोजेक्ट्स की डिजाइनिंग, सामान की सप्लाई, लगाने का काम (इरेक्शन) और चालू करने (कमीशनिंग) का काम करेगी. यह प्रोजेक्ट हाइब्रिड एन्युटी मोड (HAM) के तहत पूरा किया जाएगा, जिससे लंबे समय तक पैसों का इंतजाम होता रहेगा.

RMC Switchgears Ltd Order: प्रोजेक्ट की कुल लागत 229 करोड़ रुपए

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी सोलर सिस्टम लगने के बाद, आरएमसी स्विचगियर्स अगले 25 सालों तक इनके रखरखाव (ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस – O&M) का काम भी देखेगी. इस काम से कंपनी को एक बार में 229 करोड़ रुपये की कमाई होगी. अगले 25 सालों तक रखरखाव से 91 करोड़ रुपये की लगातार कमाई होती रहेगी.कुल मिलाकर, यह प्रोजेक्ट 320 करोड़ रुपये का है. गौरतलब है कि कंपनी ऐसे बॉक्स (enclosures) बनाती है जो बिजली चोरी रोकते हैं और बिजली का झटका लगने के खतरे को कम करते हैं.

RMC Switchgears Ltd Order: लाल रंग में बंद हुआ शेयर

आरएमसी स्विचगियर्स लिमिटेड का शेयर BSE पर 0.38% या 2.05 अंकों की तेजी के साथ 547.30 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर  कंपनी का 52 वीक हाई 1,214 रुपए और 52 वीक लो 379.05 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर 39.80% तक टूट चुका है. वहीं, पिछले एक साल में 31.30% रिटर्न दे चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 578.45 करोड़ रुपए है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top