Uncategorized

तो यहां Invest करते हैं दुनिया के बड़े अरबपति, शेयर खरीदना नहीं है सही जवाब | Zee Business

तो यहां Invest करते हैं दुनिया के बड़े अरबपति, शेयर खरीदना नहीं है सही जवाब | Zee Business

Last Updated on March 15, 2025 15:07, PM by

 

अगर आपको लगता है कि अरबपति सिर्फ शेयर बाजार में निवेश करते हैं या बड़ी कंपनियों में पैसे लगाते हैं, तो यह पूरी सच्चाई नहीं है. उनके निवेश डायवर्सिफाई होते हैं, जिससे वे जोखिम कम कर पाते हैं और लॉन्ग टर्म में संपत्ति का निर्माण कर सकते हैं. अरबपतियों की निवेश रणनीति समझना आम निवेशकों के लिए भी फायदेमंद हो सकता है. आइए जानते हैं कि वे किन सेक्टर्स में पैसा लगाते हैं.

शेयर बाजार है एक ऑप्शन

अरबपतियों के लिए शेयर बाजार निवेश एक सोची-समझी रणनीति के तहत होता है. राकेश झुनझुनवाला और राधाकिशन दमानी जैसे दिग्गज निवेशकों ने मजबूत कंपनियों में लंबी अवधि के निवेश से अपार संपत्ति हासिल की है. अरबपति उन कंपनियों में निवेश करते हैं, जिनका बिजनेस मॉडल मजबूत होता है और जो आने वाले वर्षों में तेजी से बढ़ सकती हैं. लंबी अवधि की होल्डिंग रणनीति अपनाकर वे बाजार में होने वाले उतार-चढ़ाव से बचते हैं और अधिक लाभ कमाते हैं. वे ब्लू-चिप कंपनियों और उभरते क्षेत्रों में पैसा लगाते हैं, जिससे जोखिम संतुलित रहता है.

नई कंपनियों में निवेश  

आजकल अरबपतियों का ध्यान स्टार्टअप्स पर भी बढ़ रहा है. ये निवेश तेजी से बढ़ने वाले नए बिजनेस मॉडल में किया जाता है, जो भविष्य में कई गुना रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं. भारत में भी कई हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs) स्टार्टअप्स में निवेश कर रहे हैं, जिससे वे न केवल बेहतर रिटर्न कमाते हैं बल्कि टैक्स लाभ भी लेते हैं. टेक्नोलॉजी और ई-कॉमर्स सेक्टर में अरबपतियों का निवेश सबसे ज्यादा देखने को मिलता है.

संपत्ति में वृद्धि का पारंपरिक तरीका  

रियल एस्टेट हमेशा से अमीरों की पहली पसंद रही है, क्योंकि यह संपत्ति निर्माण का स्थिर और सुरक्षित तरीका है. मुकेश अंबानी की तरह कई अरबपति भारत से लेकर विदेशों तक में लक्जरी प्रॉपर्टीज में निवेश करते हैं. यह निवेश किराये से स्थिर आय और लंबी अवधि में संपत्ति के मूल्य में वृद्धि दोनों के लिए किया जाता है. वॉरेन बफेट जैसी निवेश हस्तियां कमर्शियल रियल एस्टेट में बड़ा निवेश करती हैं, जिससे उन्हें अधिक रिटर्न मिलता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

सोना, क्रिप्टोकरेंसी, आर्ट और हेज फंड्स 

शेयर बाजार की अस्थिरता से बचने के लिए अरबपति अल्टरनेटिव ऐसेट में भी निवेश करते हैं. सोना को सुरक्षित निवेश माना जाता है, इसलिए अरबपति इसे अपने पोर्टफोलियो में जरूर रखते हैं. आर्ट और कलेक्टिबल्स भी एक प्रीमियम निवेश का तरीका है, जिसमें कई बड़े अमीर लोग पैसा लगाते हैं. क्रिप्टोकरेंसी और डिजिटल एसेट्स जैसे बिटकॉइन भी अब अरबपतियों के पोर्टफोलियो में जगह बना रहे हैं. हेज फंड्स और वेंचर कैपिटल के जरिए भी अरबपति अपने निवेश को ज्यादा सुरक्षित और लाभदायक बनाते हैं.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top