Last Updated on March 14, 2025 8:07, AM by
नई दिल्ली: होली के त्योहार के उपलक्ष्य में घरेलू शेयर बाजार आज यानी शुक्रवार 14 मार्च को बंद रहेंगे। इससे निवेशकों को एक लंबा वीकेंड मिलेगा। NSE और BSE द्वारा जारी छुट्टियों की सूची के अनुसार बाजार सोमवार 17 मार्च को खुलेगा। होली के मौके पर सभी मार्केट सेगमेंट में कोई कारोबार नहीं होगा। इनमें इक्विटी, डेरिवेटिव्स, सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बोरिंग (SLB), इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (EGR) और करेंसी ट्रेडिंग शामिल हैं। साधारण शब्दों में कहें तो शेयर, सोना, और करेंसी से जुड़ी ट्रेडिंग बंद रहेगी।मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) भी होली के मौके पर सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बंद रहेगा। यह जानकारी उनकी वेबसाइट पर उपलब्ध है। हालांकि, शाम 5:00 बजे से रात 11:30 बजे तक एक्सचेंज खुला रहेगा। यानी आप शाम को कमोडिटी ट्रेडिंग कर सकते हैं। बाजार में होली की छुट्टी ऐसे समय में आ रही है जब मार्केट मुश्किल दौर से गुजर रहा है। Nifty 50 अपने सितंबर के उच्चतम स्तर 26,277.35 से लगभग 15% नीचे है। यह लगातार मासिक गिरावट का सबसे लंबा दौर है।
गुरुवार को शेयर मार्केट का हाल
Nifty 50 इंडेक्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है क्योंकि विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) भारतीय शेयरों को बेच रहे हैं। रियल्टी, आईटी तथा वाहन शेयरों में बिकवाली के कारण सेंसेक्स में गुरुवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट रही। सेंसेक्स 200.85 अंक यानी 0.27% की गिरावट के साथ 73,828.91 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में 22 नुकसान में जबकि आठ लाभ में रहे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 73.30 अंक यानी 0.33% की गिरावट के साथ 22,397.20 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से जोमैटो, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी इंडिया, अडानी पोर्ट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट और इन्फोसिस प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, एनटीपीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, पावरग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक और सन फार्मास्युटिकल्स शामिल हैं।
कब-कब होगी छुट्टी
होली 2025 में निर्धारित 14 बाजार छुट्टियों में से एक है। 31 मार्च को ईद-उल-फितर, 10 अप्रैल को श्री महावीर जयंती, 14 अप्रैल को डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के मौके पर बाजार बंद रहेगा। उसके बाद मार्केट स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), गणेश चतुर्थी (27 अगस्त), गांधी जयंती (2 अक्टूबर, दशहरा के साथ) और दिवाली से संबंधित छुट्टियों (21 और 22 अक्टूबर) पर बंद रहेंगे। इसके अलावा, 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती और 25 दिसंबर को क्रिसमस पर भी बाजार बंद रहेंगे।
