Last Updated on March 14, 2025 15:26, PM by Pawan
इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी LG Electronics India (LGEI) को भारतीय बाजार नियामक सेबी (SEBI) से अपने आईपीओ (IPO) के लिए मंजूरी मिल गई है। सूत्रों के मुताबिक, कंपनी बाजार की सही परिस्थितियों का इंतजार कर रही है और फिर 15,000 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च कर सकती है।
LGEI ने 6 दिसंबर को अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) सेबी के पास जमा किया था। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसमें मूल कंपनी LG Electronics अपनी 15% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। इस आईपीओ के जरिए LGEI का वैल्यूएशन करीब 1 लाख करोड़ रुपये हो सकता है।
भारत का पांचवां सबसे बड़ा IPO होगा
LGEI का यह आईपीओ भारत का पांचवां सबसे बड़ा इश्यू बनने जा रहा है। इससे पहले ह्यूंदै मोटर इंडिया (HMI) का 27,870 करोड़ रुपये का आईपीओ अक्टूबर 2024 में आया था, जो अब तक का सबसे बड़ा इश्यू रहा है। HMI का आईपीओ भी पूरी तरह से OFS था, जिसमें मूल कंपनी Hyundai ने अपनी 17.5% हिस्सेदारी बेची थी।
भारत में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स, सैमसंग इंडिया के बाद दूसरा सबसे बड़ा होम एप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड है। कंपनी की योजना आईपीओ के जरिए अपनी स्थिति और मजबूत करने की है।
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया (LGEI) का आईपीओ आने वाला है, जिसमें मॉर्गन स्टेनली इंडिया, जेपी मॉर्गन इंडिया, एक्सिस कैपिटल, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया को बुक-रनिंग लीड मैनेजर बनाया गया है।
कंपनी भारत और दुनियाभर के ब्रांड्स से मुकाबला करती है, जिनमें वोल्टास, हैवेल्स, गोदरेज, ब्लू स्टार, हायर, व्हर्लपूल, फिलिप्स, सैमसंग और सोनी शामिल हैं।
एलजीईआई ने अपने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) में बताया कि भारत का होम अप्लायंसेज और इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार बीते पांच साल में करीब 7% की दर से बढ़ा है। अगले पांच सालों में यह ग्रोथ 12% तक पहुंचने की उम्मीद है। इसके पीछे बढ़ती आय, शहरीकरण और ग्रामीण-शहरी इलाकों में इलेक्ट्रॉनिक्स और अप्लायंसेज की बढ़ती पहुंच को वजह बताया गया है।
वित्त वर्ष 2024 में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का ऑपरेशनल रेवेन्यू ₹21,352 करोड़ रहा, जबकि सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स का रेवेन्यू ₹99,541.6 करोड़ था।
