GR Infraprojects Limited Order: BSE 500 में शामिल इंफ्रास्ट्रक्चर जी आर इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड (GR Infraprojects Limited) के लिए बाजार बंद होने के बाद अच्छी खबर आई है! कंपनी को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) से एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 4,262.78 करोड़ रुपये है. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर दो फीसदी से ज्यादा टूटकर लाल निशान पर बंद हुआ है.
आगरा-ग्वालियर ग्रीनफील्ड रोड बनाएगी कंपनी
कंपनी की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक जी आर इंफ्राप्रोजेक्ट्स इस प्रोजेक्ट के तहत आगरा-ग्वालियर ग्रीनफील्ड रोड बनाएगी. आगरा के पास देवरी गांव से शुरू होकर ग्वालियर के पास सुसेरा गांव तक एक नया 6-लेन का हाईवे बनाया जाएगा. मौजूदा आगरा-ग्वालियर रोड (NH-44) के एक हिस्से को और बेहतर बनाया जाएगा, जिसमें मजबूतीकरण और सुरक्षा के काम शामिल हैं. इस प्रोजेक्ट के लिए वित्तीय बोली 13 मार्च, 2025 को खोली गई थी, जिसमें जी आर इंफ्राप्रोजेक्ट्स को सफलता मिली थी.
DBFOT आधार पर बनाया जाएगा प्रोजेक्ट
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक यह प्रोजेक्ट डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ऑपरेट, ट्रांसफर (DBFOT) आधार पर बनाया जाएगा, और यह BOT (टोल) मोड पर होगा. मतलब, कंपनी इस रोड को बनाएगी, कुछ समय तक चलाएगी (जिसमें टोल वसूला जाएगा), और फिर सरकार को सौंप देगी. इस पूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए कंपनी को 910 दिन का समय मिलेगा.कंपनी ने बताया है कि इस प्रोजेक्ट से जुड़ी आगे की जानकारी भी दी जाएगी. यह प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश राज्यों से होकर गुजरेगा.
लाल निशान पर बंद हुआ कंपनी का शेयर
गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान जी.आर. इंफ्राप्रोजेक्ट्स का शेयर 2.97% या 29.45 अंक टूटकर 961.80 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 1.85 % या 18.05 अंकों के करेक्शन के साथ 960 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 1,860 रुपए और 52 वीक लो 955 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर 40.84% तक टूट चुका है. वहीं, पिछले एक साल में 20.89% तक गिरावट दर्ज की जा चुकी है. कंपनी का मार्केट कैप 9.29 हजार करोड़ रुपए है.
