Uncategorized

TATA Group के स्टॉक पर ब्रोकरेज ने जारी की नई रेटिंग, अगले 12 महीनों में ₹720 तक जाने का अनुमान

TATA Group के स्टॉक पर ब्रोकरेज ने जारी की नई रेटिंग, अगले 12 महीनों में ₹720 तक जाने का अनुमान

नुवामा ब्रोकरेज ने Tata Motors के शेयर पर ‘REDUCE’ रेटिंग दी है और इसे अपने सेक्टर में कमजोर प्रदर्शन करने वाला बताया है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का मौजूदा शेयर प्राइस ₹648 है और अगले 12 महीनों में इसका टारगेट प्राइस ₹720 तय किया गया है। इस टारगेट प्राइस के हिसाब से आपको अगले एक साल में 11 फीसदी का संभावित रिटर्न मिल सकता है।

JLR की ग्रोथ और संभावित चुनौतियां

नुवामा ब्रोकरेज की टीम ने Tata Motors के ग्रुप CFO, PB Balaji से मुलाकात की, जहां उन्होंने कंपनी के भविष्य को लेकर कई अहम जानकारियां साझा कीं। रिपोर्ट के अनुसार, Jaguar Land Rover (JLR) वित्त वर्ष 2025 में 8.5% से अधिक EBIT मार्जिन हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है और जल्द ही नेट कैश पॉजिटिव हो सकता है। हालांकि, वित्त वर्ष 2026 में JLR को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इसमें सबसे बड़ा कारण Jaguar मॉडल्स का बंद होना और चीन में कमजोर बाजार प्रदर्शन हो सकता है। हालांकि, Land Rover की बिक्री पूरे ऑटो सेक्टर की तुलना में बेहतर रहने की संभावना है।

अमेरिकी टैरिफ से JLR पर संभावित असर

अगर अमेरिका यूरोप से आने वाले वाहनों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाता है, तो इसका प्रभाव JLR की बिक्री पर पड़ सकता है। इस स्थिति में कंपनी को गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने और लागत में कटौती करने के विकल्प अपनाने पड़ेंगे, ताकि टैरिफ से होने वाले नुकसान की भरपाई की जा सके।

भारत में FY26 के लिए रणनीति

Tata Motors की भारतीय पैसेंजर व्हीकल (PV) सेगमेंट में आगे बढ़ने की योजना मुख्य रूप से Curvv मॉडल की नई पोजिशनिंग, Harrier EV और Sierra मॉडल के लॉन्च पर निर्भर करेगी। इसके अलावा, कंपनी अपने सर्विस नेटवर्क के विस्तार पर भी ध्यान दे रही है, ताकि ग्राहकों तक बेहतर सेवाएं पहुंचाई जा सकें और बिक्री में बढ़ोतरी हो।

नुवामा ब्रोकरेज की भविष्यवाणी

नुवामा ब्रोकरेज के अनुसार, Tata Motors की वित्त वर्ष 2025 से 2027 के दौरान राजस्व (Revenue) और EBITDA की औसत वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) केवल 2% रहने की संभावना है। इसी वजह से ब्रोकरेज ने कंपनी के शेयर पर ‘REDUCE’ रेटिंग को बरकरार रखा है, जिससे निवेशकों को फिलहाल सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top