Markets

IndusInd Bank में शॉक से बचे ये म्यूचुअल फंड्स, एक महीने पहले ही बेच दिए ₹1600 करोड़ के शेयर

IndusInd Bank में शॉक से बचे ये म्यूचुअल फंड्स, एक महीने पहले ही बेच दिए ₹1600 करोड़ के शेयर

Last Updated on March 13, 2025 11:52, AM by Pawan

IndusInd Bank News: पिछले महीने फरवरी में भारतीय म्यूचुअल फंड्स ने इंडसइंड बैंक के 1600 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की। इस बिकवाली का खुलासा नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च की एक रिपोर्ट से हुआ है। म्यूचुअल फंड ने यह बिकवाली अकाउंटिंग में जुड़ी गड़बड़ी का खुलासा होने से करीब एक महीने पहले ही की थी। नुवामा की रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी में म्यूचुअल फंड्स ने सबसे अधिक इंडसइंड बैंक के ही शेयर बेचे थे। इसके बाद लिस्ट में 1300 करोड़ रुपये के इंटरग्लोब एविएशन और 1300 करोड़ रुपये के बजाज फाइनेंस के शेयरों की बिक्री है। इस साल 2025 में निफ्टी 50 पर सबसे अच्छा बजाज फाइनेंस के शेयरों का परफॉरमेंस रहा।

IndusInd Bank के शेयरों को किसने खरीदा-बेचा?

फरवरी महीने में इंडसइंड बैंक के शेयरों का म्यूचुअल फंड्स ने बड़े पैमाने पर लेन-देन किया। कोटक म्यूचुअल फंड ने इसके 510 करोड़ रुपये के शेयर बेचे तो मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने 126 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। पीपीएफएएस म्यूचुअल फंड ने भी इसके शेयरों की बिक्री की है। हालांकि कुछ म्यूचुअल फंडों ने इसके शेयरों की खरीदारी भी की है। नुवामा अल्टरनेटिव रिपोर्ट के मुताबिक क्वांट म्यूचुअल फंड ने इसके 305 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।

इंडसइंड बैंक के शेयरों को किस बात से लगा है झटका?

इंडसइंड बैंक ने मंगलवार को 1 अप्रैल 2025 से पहले के डेरिवेटिव अकाउंटिंग से जुड़े ट्रांजैक्शंस में गड़बड़ियों का खुलासा किया तो शेयर इंट्रा-डे में रिकॉर्ड 27 फीसदी टूट गए थे। बैंक का अंदरूनी अनुमान है कि इससे 1,577 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है। इसके चलते बैंक के मार्केट कैप से 20 हजार करोड़ रुपये साफ हो गए और यह एफएंडओ बैन में चला गया। हालांकि बैंक के एमडी और सीईओ सुमंत कठपालिया ने निवेशकों को आश्वासन दिया कि इस झटके के बावजूद मार्च तिमाही में बैंक मुनाफे में रहेगा और यह मुद्दा भी एक ही बार का है। उन्होंने ये बातें सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में कही थी। फिलहाल यह स्टॉक शॉर्ट-टर्म एएसएम फ्रेमवर्क के पहले स्टेज में है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top