Markets

24 Hours Trading: 24 घंटे होगी शेयर मार्केट में ट्रेडिंग? Nasdaq का ये है प्लान

24 Hours Trading: 24 घंटे होगी शेयर मार्केट में ट्रेडिंग? Nasdaq का ये है प्लान

Last Updated on March 13, 2025 15:14, PM by

24 Hours Trading: जल्द ही अमेरिकी मार्केट में 24 घंटे शेयरों का लेन-देन हो सकेगा। अमेरिकी स्टॉक मार्केट का एक इंडेक्स नास्डाक (Nasdaq) इसकी योजना बना रहा है ताकि अमेरिकी शेयरों की दुनिया भर में बढ़ती मांग को भुनाया जा सके। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक नास्डाक के प्रेसिडेंट Tal Cohen ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए नास्डाक की इस योजना का खुलासा किया है। पिछले कुछ वर्षों से अमेरिकी इक्विटी मार्केट को लेकर दुनिया भर में मांग बढ़ी है और इसे खुदरा निवेशकों की बढ़ती हिस्सेदारी और डिजिटल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स के आसान एक्सेस से सपोर्ट मिला है।

Nasdaq का ये है पूरा प्लान

एक्सचेंज ऑपरेटर नास्डाक ने 24 घंटे ट्रेडिंग को लेकर रेगुलेटर्स से बातचीत शुरू कर दी है। नास्डाक के प्रेसिडेंट Tal Cohen ने एक लिंक्डइन पोस्ट में लिखा कि हफ्ते में पांच दिन और 24 घंटे ट्रेडिंग लॉन्च करने की योजना है और यह साल 2026 की दूसरी छमाही में हो सकता है। नास्डाक के प्रेसिडेंट का कहना है कि 24 घंटे ट्रेडिंग के मॉडल से एक्सचेंजों को वैश्विक मांग को भुनाने में मदद मिलेगी। इससे अलग-अलग देशों के निवेशकों को आकर्षित होंगे, ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़ेगा और मार्केट लिक्विडिटी में भी सुधार होगा। नास्डाक के प्रवक्ता ने इसका खुलासा किया है कि अमेरिकी बाजार नियामक एसईए के पास 24 घंटे ट्रेडिंग को मंजूरी को लेकर आवेदन करने की योजना है।

 

अभी कहां मिलती है 24 घंटे ट्रेडिंग की सुविधा?

नास्डाक ने कॉबो ग्लोबल मार्केट्स (Cboe Global Markets) और इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज (Intercontinental Exchange) जैसे प्रतिद्वंद्वी एक्सचेंजों के साथ मिलकर ट्रेडिंग के घंटे बढ़ाने की योजना बनाई है। हालांकि रनिंग पॉइंट कैपिटल एडवाइजर्स के पार्टनर और सीआईओ माइकल एशले शुलमैन (Michael Ashley Schulman) का कहना है कि 24 घंटे मार्केट को संभाल पाएंगे, इसको लेकर सिक्योरिटी सुनिश्चित होने पर ही नियामकीय मंजूरी मिल पाएगी। इसके अलावा उनका कहना है कि पहले लॉर्ज मार्केट कैप स्टॉक्स के लिए इसकी शुरुआत हो सकती है। उन्होंने कहा कि यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इसके लिए एक्स्ट्रा फीस ली जाएगी या नहीं। सबसे अहम मुद्दा लिक्विडिटी और फेयर मार्केट प्राइसिंग होगा। अभी ब्रोकरेज चार्ल्स स्वैब (Charles Schwab) और रॉबिनहुड (Robinhood) अपने प्लेटफॉर्म पर 24 घंटे ट्रेडिंग की सुविधा दे रहे हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top