Last Updated on March 12, 2025 17:35, PM by Pawan
गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) Paisalo Digital ने 12 मार्च को बताया कि उसने 30 करोड़ रुपये के कमर्शियल पेपर (CP) का पूरा भुगतान कर दिया है। यह कर्ज तय समय पर चुका दिया गया। कमर्शियल पेपर एक तरह का कम समय के लिए लिया गया कर्ज होता है, जिसे कंपनियां अपनी जरूरतों के लिए उठाती हैं। यह बैंक और अन्य वित्तीय संस्थानों द्वारा जारी किया जाता है और इसे कम कीमत पर बेचा जाता है। बाद में, जब इसकी मियाद पूरी होती है, तो निवेशकों को पूरा पैसा लौटा दिया जाता है।
Paisalo Digital ने SBI को नए कर्ज जारी किए
कंपनी ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को 600 नए कमर्शियल पेपर जारी करने का फैसला लिया है। इस नए कर्ज का कुल मूल्य करीब 29.19 करोड़ रुपये है। यह कर्ज 11.05% ब्याज दर पर लिया गया है और इसे 91 दिनों में चुकाना होगा। इसका अलॉटमेंट 11 मार्च 2025 को हुआ है और यह 10 जून 2025 को पूरा होगा।
Paisalo Digital एक ऐसी कंपनी है जो छोटे कारोबारियों और कमजोर वर्ग की महिलाओं को कर्ज देने का काम करती है। यह कंपनी बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स का हिस्सा है।
बुधवार को दोपहर 3.22 बजे कंपनी के शेयर की कीमत 1.88% गिरकर ₹35.54 हो गई। कंपनी में कई बड़े निवेशकों की हिस्सेदारी है। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास 1.44% हिस्सेदारी है, जबकि SBI लाइफ इंश्योरेंस के पास करीब 10% हिस्सेदारी है।
कंपनी की कमाई और मुनाफा
Paisalo Digital ने दिसंबर 2024 तिमाही में 62.07 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 56.11 करोड़ रुपये के मुनाफे से 11% ज्यादा है। इस तिमाही में कंपनी की कुल कमाई 193.76 करोड़ रुपये रही।
शेयर बाजार में प्रदर्शन
पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 49% की गिरावट आई है, लेकिन पिछले दो साल में 22% का फायदा हुआ है। पिछले पांच सालों में कंपनी के शेयरों में 250% से ज्यादा की बढ़त हुई है। फिलहाल, कंपनी का कुल बाजार मूल्य 3,216.53 करोड़ रुपये है।
