Last Updated on March 11, 2025 7:49, AM by Pawan
अरबपति बिजनेसमैन एलॉन मस्क की माइक्रोब्लागिंग प्लेटफार्म एक्स यानी ट्विटर एक बार फिर डाउन हो गया है। एक दिन में यह चौथी बार है जब दुनियाभर के यूजर्स को पोस्ट करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एक्स के डाउन होने से सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर हंडकंप मचा हुआ है। वहीं अब इसपर मस्क की प्रतिक्रिया सामने आई है।
एक्स पर साइबर हमले की खबरों पर रिएक्शन देते हुए मस्क ने कहा, “हां, हमारे खिलाफ एक बड़ा साइबर हमला हुआ था (अभी भी हो रहा है)। हमें हर दिन हमले होते रहते हैं, लेकिन यह हमला बहुत बड़ा और काफी तैयारियों के साथ किया गया था। इसमें या तो एक बड़ा समूह शामिल है या कोई देश। हम इसे ट्रेस कर रहे हैं…”