Last Updated on March 10, 2025 20:45, PM by Pawan
Lupin ने 7 मार्च 2025 को अमेरिका में gXarelto 2.5mg नाम की दवा लॉन्च की है। यह दवा खून के थक्के बनने से रोकने के लिए इस्तेमाल होती है। इसे अमेरिका की USFDA से मंजूरी मिल चुकी है। बाजार में इस दवा की कुल सालाना बिक्री $446 मिलियन है, लेकिन असल में इसका मूल्य $125 मिलियन के करीब माना जा रहा है। इसके अलावा, इस दवा की अन्य डोज़ मिलाकर पूरे अमेरिकी बाजार का साइज $2.4 बिलियन है।
Lupin को किन कंपनियों से टक्कर मिलेगी?
Lupin के अलावा, इस दवा को बाजार में लाने के लिए Sun Pharma, Dr. Reddy’s और Teva भी कोशिश कर रहे हैं। इनमें Sun Pharma को भी मंजूरी मिल चुकी है, जबकि Dr. Reddy’s को अस्थायी मंजूरी मिली है। लेकिन अभी तक Lupin ही एकमात्र कंपनी है, जिसने इसे लॉन्च किया है।
क्या इसमें कोई जोखिम है?
Lupin ने इस दवा को “at-risk” लॉन्च किया है क्योंकि इस पर दो पेटेंट (053 और 310) लागू हैं।
- ‘053 पेटेंट – यह फॉर्मूलेशन से जुड़ा है और मई 2025 में खत्म होगा। इसमें उल्लंघन की संभावना कम है।
- ‘310 पेटेंट – यह पहले ही US Patent Office द्वारा अमान्य घोषित किया जा चुका है, इसलिए कोई बड़ा कानूनी खतरा नहीं है।
भविष्य में Lupin को क्या फायदा होगा?
Lupin ने यह दवा उम्मीद से पहले लॉन्च कर दी है। अगर बाजार में ज्यादा प्रतिस्पर्धा नहीं बढ़ती, तो यह FY26 में कंपनी को $10 मिलियन (करीब ₹83 करोड़) की अतिरिक्त कमाई करा सकती है। हालांकि, FY27 में इससे ज्यादा फायदा होने की उम्मीद नहीं है।
शेयर का भाव और निवेश की सलाह
नोमुरा ने Lupin के शेयर का टारगेट प्राइस ₹2,350 तय किया है, जिससे मौजूदा कीमत ₹2,001.05 से 17.43% का संभावित रिटर्न मिल सकता है। मार्च 2026 तक इसका दायरा ₹2,160 से ₹2,450 के बीच रह सकता है। नोमुरा ने निवेशकों को Lupin के शेयर खरीदने (BUY) की सलाह दी है।
