Last Updated on March 10, 2025 8:26, AM by Pawan
कल की बड़ी खबर टाटा कैपिटल से जुड़ी रही। टाटा कैपिटल NCLT (नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल) से टाटा मोटर्स फाइनेंस के मर्जर का अप्रूवल मिलने के बाद IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर्स फाइल करेगी। वहीं HCL के फाउंडर शिव नाडर ने HCL कॉर्प और वामा दिल्ली में अपनी 47% हिस्सेदारी बेटी रोशनी नाडर मल्होत्रा को गिफ्ट की है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. NCLT से मर्जर अप्रूवल के बाद IPO-ड्राफ्ट-पेपर्स फाइल करेगी टाटा-कैपिटल: टाटा मोटर्स फाइनेंस के साथ विलय होगा, ₹17 हजार करोड़ का हो सकता है IPO

टाटा ग्रुप की फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी टाटा कैपिटल NCLT (नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल) से टाटा मोटर्स फाइनेंस के मर्जर का अप्रूवल मिलने के बाद IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर्स फाइल करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी को इसके लिए NCLT के फाइनल आदेश का इंतजार है।
टाटा कैपिटल के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO का साइज करीब 2 बिलियन डॉलर यानी 17 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा होगा। इस साइज के बेसिस पर कंपनी की वैल्यूएशन करीब 11 बिलियन डॉलर यानी 95,864 करोड़ रुपए हो सकती है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
2. शिव नाडर ने HCL-कॉर्प की 47% हिस्सेदारी बेटी को दी: यह कदम सक्सेशन प्लान का हिस्सा, रोशनी अब सबसे बड़ी शेयरहोल्डर

HCL के फाउंडर शिव नाडर ने HCL कॉर्प और वामा दिल्ली में अपनी 47% हिस्सेदारी बेटी रोशनी नाडर मल्होत्रा को गिफ्ट की है। 6 मार्च को यह ट्रांसफर किया गया।
3. FII ने बीते हफ्ते भारतीय बाजार से ₹24,753 करोड़ निकाले: 2025 में अब तक ₹1.37 लाख करोड़ के शेयर्स बेचे, हाई वैल्यूएशन की वजह से बिकवाली

विदेशी निवेशकों ने मार्च के पहले हफ्ते में भारतीय शेयर बाजारों में 24,753 करोड़ रुपए की बिकवाली की है। 2025 की शुरुआत से अब तक फॉरेन इन्वेस्टर्स भारतीय शेयर बाजारों से 1.37 लाख करोड़ रुपए निकाल चुके हैं। पहले दो महीनों जनवरी और फरवरी में FII ने टोटल 1.12 लाख करोड़ रुपए की बिकवाली की है।
FII ने जनवरी में 78,027 और फरवरी में 34,574 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे थे। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, भारतीय शेयरों की हाई वैल्यूएशन और कॉरपोरेट इनकम में ग्रोथ को लेकर चिंताओं के कारण FII लगातार पैसे निकाल रहे हैं। दिसंबर 2024 में FII ने भारतीय शेयर बाजारों में 15,446 करोड़ रुपए निवेश किए थे।
4. iQOO का Neo 10R स्मार्टफोन 11 मार्च को लॉन्च होगा: इसमें 6.78 इंच डिस्प्ले, 6400mAh बैटरी और 50MP कैमरा; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹35,999

चाइनीज टेक कंपनी iQOO मंगलवार (11 मार्च) को भारतीय बाजार में आईक्यू Neo 10R 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। स्मार्टफोन में सेगमेंट का सबसे पावरफुल स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा।
इसके अलावा 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6400mAh की बैटरी दी जाएगी। Neo 10R सेगमेंट का अल्ट्रा स्लिम फोन होगा। इसकी थिकनेस 0.798cm होगी। फोन में 6.78 इंच की अमोलेड डिस्प्ले के साथ 144Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है।
5. PPF में टैक्स छूट के साथ ज्यादा ब्याज: इसमें 7.1% इंटरेस्ट मिल रहा, ₹1.50 लाख का निवेश टैक्स फ्री; जानें इससे जुड़ी खास बातें

वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आपको 31 मार्च 2025 तक टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट करना है। अगर आप सेफ इन्वेस्टमेंट के साथ टैक्स भी बचाना चाहते हैं तो पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) स्कीम में निवेश कर सकते हैं। PPF अकाउंट पर इस समय 7.1% सालाना ब्याज मिल रहा है।
इसके अलावा PPF अकाउंट पर आपको लोन की सुविधा भी मिलती है। हम आपको ऐसी ही 5 खास बातों के बारे में बता रहे हैं। ताकि आप भी इस स्कीम में निवेश करके लाभ कमा सकें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल रविवार की छुट्टी के चलते बाजार बंद था, तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…


पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

