Uncategorized

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं: SEBI का नेस्ले के अधिकारी पर इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप, अमेरिका ने क्रिप्टो का स्ट्रैटेजिक रिजर्व बनाया

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं:  SEBI का नेस्ले के अधिकारी पर इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप, अमेरिका ने क्रिप्टो का स्ट्रैटेजिक रिजर्व बनाया

Last Updated on March 8, 2025 9:50, AM by Pawan

 

कल की बड़ी खबर नेस्ले इंडिया से जुड़ी रही। SEBI ने नेस्ले इंडिया को इनसाइडर ट्रेडिंग नियमों के उल्लंघन पर चेतावनी दी है। SEBI के अनुसार, नेस्ले इंडिया के बड़े अधिकारी ने इन नियमों का उल्लंघन किया है। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बिटकॉइन और अन्य डिजिटल ऐसेट का स्ट्रैटेजिक रिजर्व बनाने के लिए एग्जीक्यूटिव ऑर्डर साइन किया है।

 

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार आज शनिवार की छुट्‌टी के चलते बंद रहेगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. नेस्ले इंडिया को SEBI की चेतावनी: बड़े अधिकारी पर इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप; कंपनी बोली- फाइनेंशियल एक्टिविटी पर असर नहीं

भारतीय स्टॉक मार्केट रेगुलेटर SEBI ने नेस्ले इंडिया को इनसाइडर ट्रेडिंग नियमों के उल्लंघन पर चेतावनी दी है। SEBI के अनुसार, नेस्ले इंडिया के बड़े अधिकारी ने इन नियमों का उल्लंघन किया है। हालांकि, इस अधिकारी की पहचान का खुलासा अभी नहीं हुआ है।

SEBI के डिप्टी जनरल मैनेजर ने कॉन्ट्रा-ट्रेड नियमों के तहत नेस्ले इंडिया को वार्निंग लेटर जारी किया है। नेस्ले ने मामले से जुड़ी ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया है।

2. अमेरिका ने क्रिप्टो का स्ट्रैटेजिक रिजर्व बनाया: बिटकॉइन की कीमतों में 5% की गिरावट, आज पहली क्रिप्टो समिट होस्ट करेंगे ट्रम्प

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बिटकॉइन और अन्य डिजिटल ऐसेट का स्ट्रैटेजिक रिजर्व बनाने के लिए एग्जीक्यूटिव ऑर्डर साइन किया है। इससे अमेरिका दुनिया के उन कुछ देशों में से एक बन गया है, जिसने ब्लॉकचेन एसेट्स का राष्ट्रीय भंडार बनाया है।

व्हाइट हाउस के क्रिप्टो ज़ार डेविड सैक्स ने कहा कि रिजर्व में क्रिमिनल या सिविल प्रोसीडिंग्स के हिस्से के रूप में जब्त की गई क्रिप्टोकरेंसी रखी जाएगी। रिजर्व में जमा किसी भी बिटकॉइन को अमेरिका नहीं बेचेगा। इसे एक एसेट के रूप में रखेगा।

3. सोने का दाम ₹183 बढ़कर ₹86,059 पर पहुंचा: एक किलो चांदी ₹264 महंगी हुई; इस साल सोना 9,897 रुपए महंगा हुआ

सोने के दाम में शुक्रवार (7 मार्च) को तेजी रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 183 रुपए बढ़कर 86,059 रुपए पर पहुंच गया है। कल यानी गुरुवार को सोना 85,876 रुपए पर था। 19 फरवरी को गोल्ड ने ₹86,733 का ऑलटाइम हाई बनाया था।

एक किलो चांदी आज 264 रुपए महंगा होकर 96,724 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। कल यानी गुरुवार को चांदी का भाव 96,460 रुपए प्रति किलो था। चांदी ने 23 अक्टूबर 2024 को 99,151 रुपए प्रति किलो का ऑल टाइम हाई बनाया था।

4. इंडिया AI कंप्यूट पोर्टल और डेटासेट प्लेटफॉर्म AI कोष लॉन्च: इनकी मदद से भारतीय AI मॉडल डेवलप होगा; 27 शहरों में AI डेटा लैब बनाएगी सरकार

केंद्रीय IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में इंडिया AI कंप्यूट पोर्टल और डेटासेट प्लेटफॉर्म AI कोष लॉन्च किया। AI कोष सॉवरेन डाटासेट प्लेटफॉर्म भारतीय AI मॉडल को डेवलप करने और ट्रेनिंग देने में मदद करेगा।

जबकि इंडिया AI कंप्यूट पोर्टल के जरिए रिसर्चर्स, स्टार्टअप्स और सरकारी एजेंसियां, रिसर्च और परीक्षण के लिए सब्सिडी वाले GPUs को एक्सेस कर सकती हैं। सरकार ने GPUs सब्सिडी रेट लगभग 67 रुपए प्रति घंटा तय किया है। इसके लिए करीब 10,000 GPUs लाइव कर दिए गए हैं।

5. नॉलेज रियल्टी ट्रस्ट ने आईपीओ के लिए ड्राफ्ट फाइल किया: 6,200 करोड़ रुपए जुटाएगी कंपनी, हाई-क्वालिटी ऑफिस पोर्टफोलियो का मालिक है ट्रस्ट

सत्व डेवलपर्स और ब्लैकस्टोन स्पॉन्सर्ड नॉलेज रियल्टी ट्रस्ट REIT ने 6,200 करोड़ रुपए जुटाने के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट ऑफर डॉक्यूमेंट दाखिल किया है। नॉलेज रियल्टी ट्रस्ट भारत में हाई-क्वालिटी ऑफिस पोर्टफोलियो का मालिक और मैनेजर है।

यह इश्यू बुक बिल्डिंग प्रोसेस के माध्यम से बनाया जाएगा, जिसमें इश्यू का 75% तक हिस्सा इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स को आवंटन के लिए उपलब्ध होगा। इश्यू का कम से कम 25% नॉन- इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स को आवंटन के लिए उपलब्ध होगा।

2025 बीएमडब्ल्यू सी400 जीटी मैक्सी स्कूटर लॉन्च, कीमत ₹11.50 लाख: सेफ्टी के लिए कॉर्नरिंग ABS और ट्रेक्शन कंट्रोल फीचर, 129kmph की टॉप स्पीड का दावा

BMW मोटर्राड इंडिया ने आज (7 मार्च) भारतीय बाजार में प्रीमियम मैक्सी स्कूटर C 400 GT का 2025 मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 129kmph की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है। कंपनी ने इसकी एक्स शोरूम कीमत 11.50 लाख रुपए रखी है, जो कि पहले से 25,000 रुपये ज्यादा है।

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top