Sun TV Interim Dividend, Record Date: मीडिया एंड एंटरटेनमेंट सेक्टर की कंपनी सन टीवी ने निवेशकों के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी के बोर्ड ने 50 फीसदी अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. इससे पहले कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट की भी घोषणा कर दी थी. आपको बता दें कि 31 दिसंबर 2024 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना आधिर पर 20 फीसदी से अधिक गिरावट दर्ज की गई थी. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान सन टीवी का शेयर एक फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुआ है.
Sun TV Interim Dividend, Record Date: 2.50 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान
सन टीवी की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 7 मार्च, 2025 को हुई अपनी बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 2.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (5 रुपये के शेयर पर) का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है. यह डिविडेंड 50% है. इससे पहले सन टीवी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया था कि इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 13 मार्च 2025 होगी. डिविडेंड की घोषणा के बाद से अगले 30 दिन में डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा.
Sun TV Interim Dividend, Record Date: 453.9 करोड़ रुपए से घटकर 363 करोड़ रुपए हुआ नेट प्रॉफिट
वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में सन टीवी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 453.9 करोड़ रुपए से घटकर 363 करोड़ रुपए हो गया है. ऑपरेशन्स से रेवेन्यू 10.4 फीसदी गिरकर 827.6 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 923.2 करोड़ रुपए था. तीसरी तिमाही में कंपनी का कामकाजी मुनाफा 24.6 फीसदी गिरकर 444.3 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल समान तिमाही में 589.4 करोड़ रुपए था. कंपनी का मार्जिन सालाना आधार पर 63.8 फीसदी से गिरकर 53.7 फीसदी हो गया है.
Sun TV Interim Dividend, Record Date: तेजी के साथ बंद हुआ शेयर
हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में सन टीवी का शेयर BSE पर 5.95 या 1.05% की तेजी के साथ 570.05 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर कंपनी का शेयर 0.71% या चार अंक चढ़कर 568.55 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 921 रुपए और 52 वीक लो 549.30 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर 29.88% तक टूट चुका है. वहीं, पिछले एक साल में सन टीवी नेटवर्क के शेयर में 8.66% गिरावट दर्ज की जा चुकी है.
