Uncategorized

₹183 के Navratna PSU Stock पर शेयरखान ने दी BUY की सलाह, आगे 42% तक मिल सकता है रिटर्न

₹183 के Navratna PSU Stock पर शेयरखान ने दी BUY की सलाह, आगे 42% तक मिल सकता है रिटर्न

Last Updated on March 7, 2025 14:20, PM by Pawan

इस बीच घरेलू ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान ने सरकारी नवरत्न कंपनी हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (HUDCO) के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। फाइनेंशियल सर्विज सेक्टर कंपनी के शेयर अपने हाई से 50% से नीचे ट्रेड कर रहे हैं।

HUDCO: टारगेट प्राइस ₹260| रेटिंग BUY| अपसाइड 42%|

मिराए एसेट शेयरखान ने हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (HUDCO) पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही स्टॉक पर 260 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह से शेयर लॉन्ग टर्म में 42% का रिटर्न दे सकते हैं। गुरुवार को कंपनी के शेयर बीएसई पर 183 रुपये के भाव बंद हुए थे।

हुडको के शेयर की परफॉर्मेंस पर नजर तो डाले यह तो यह अपने हाई 354 रुपये से 50% नीचे ट्रेड कर रहे हैं। पिछले एक महीने में शेयर 12% टूट चुका है जबकि पिछले तीन महीने में शेयर में 26.42% की गिरावट आई है। बीते एक साल में शेयर लगभग 10% नीचे आ गया है। हालांकि, शेयर ने बीते दो साल में 287% जबकि तीन साल में 450% का रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 353.95 रुपये जबकि लो 152.65 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का टोटल मार्केट कैप (Mcap) 36,524 करोड़ रुपये है।

ब्रोकरेज को दो खरीदने की सलाह?

ब्रोकरेज के अनुसार, हुडको ने Q4FY25 और FY26E के लिए डिस्बर्समेन्ट्स और लोन ग्रोथ पर अपने मजबूत आउटलुक को दोहराया है। पिछले छह महीनों में शेयर की कीमत में करेक्शन एक अच्छा मौका दे रही है। वित्त वर्ष FY25E-27E के दौरान 26% सीएजीआर की स्थिर आय संभावना है।

ब्रोकरेज ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर और PMAY 2.0 से वित्त वर्ष 26 में डिस्बारसमेंट में वृद्धि होने की संभावना है। हम सकारात्मक रुख बनाए रखते हैं और 42% की वृद्धि की उम्मीद करते हैं। इसमें 30% से अधिक मजबूत ग्रोथ आउटलुक और RoE में 16-18% तक की वृद्धि शामिल है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top