Stocks to Focus: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में तेजी जारी है और यह 22600 के ऊपर कारोबार कर रहा है. इस समय स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखा जा रहा है. ऑर्डर के दम पर कई कंपनियों के स्टॉक्स रॉकेट बन गए हैं और इंट्राडे में इनमें 11% तक की तेजी है. पिछले कुछ समय में इन स्टॉक् में बड़ा करेक्शन भी आया था. ऐसे में पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए यहां कमाई का मौका बन सकता है. दोनों कंपनियां पावर सेक्टर से जुड़ी हैं.
Inox Wind Order Details
Inox Wind मुख्य रूप से विंड सेक्टर में काम करती है. कंपनी को रिन्यूएबल एनर्जी की ग्लोबल दिग्गज कंपनी से 153 MW का वर्क ऑर्डर मिला है. शेयर में 11% की तेजी है और यह 170 रुपए पर कारोबार कर रहा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 262 रुपए का है जो इसने सितंबर 2024 में बनाया था. जनवरी में यह शेयर 130 रुपए तक फिसला था. निचले स्तर से यह 30% तक उछल चुका है.
Kalpataru Projects Order Details
सिविल कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स करने वाली कंपनी Kalpataru Projects को 2306 करोड़ रुपए का वर्क ऑर्डर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट्स को लेकर मिला है. कंपनी को T&D सेगमेंट में लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं. FY25 में अब तक कंपनी को 22500 करोड़ के ऑर्डर मिल चुके हैं. शेयर में आज 4-5% की तेजी दर्ज की गई और यह 950 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 1450 रुपए और लो 822 रुपए का है जो इसने 4 मार्च को बनाया था. वहां से यह 15% जंप कर चुका है.
(डिस्क्लेमर: यह किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
