Last Updated on March 6, 2025 15:25, PM by Pawan
Gensol Engineering Shares: जेनसॉल इंजीनियरिंग के चेयरमैन और एमडी अनमोल सिंह जग्गी का कहना है कि जल्द ही कंपनी के प्रमोटर्स ओपन मार्केट से इसके शेयर खरीदेंगे। उन्होंने ये बातें आज गुरुवार 6 मार्च को सीएनबीसी-टीवी18 से एक्स्क्लूसिव बातचीत में कही। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि इन शेयरों को कब तक वह खरीदेंगे। अनमोल सिंह का कहना है कि वह कंपनी के शेयरों को आज, या कल या अगले हफ्ते खरीदेंगे, इसे लेकर वह पक्का कुछ कह नहीं सकते हैं लेकिन यह जल्द ही होगा।
और क्या कहा Gensol Engineering के सीएमडी ने
कंपनी के सीएमडी ने लोन चुकाने के दस्तावेजों के फर्जी होने से इनकार किया है, जैसा कि ICRA की रिपोर्ट में आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई भी गड़बड़ी नहीं हुई है लेकिन आरोपों की सत्यता की जांच के लिए एक स्वतंत्र समिति का गठन किया गया है। उन्होंने ने बकाए वारंट्स के बारे में भी बात की, जिसके कुछ हिस्से का भुगतान किया जा चुका है। ये वारंट ₹870 प्रति शेयर पर जारी किए गए थे और प्रमोटरों ने इस इश्यू के ज़रिए ₹130 करोड़ लगाने की प्रतिबद्धता जताई थी। उन्होंने कहा कि 25% या करीब ₹30 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है और शेष ₹100 करोड़ बकाया है। खास बात ये है कि वारंट की इस कीमत से जेनसोल के शेयर फिलहाल 60% से अधिक नीचे हैं। ऐसे में कंपनी के चेयरमैन का कहना है कि ग्राहकों का भरोसा लौटाने के लिए या तो ओपन मार्केट से शेयरों की खरीदारी की जाएगा या वारंट्स के जरिए बिजनेस में और लिक्विडिटी डाली जाएगी। हालांकि इसे लेकर उन्होंने कोई टाइमलाइन नहीं दिया है कि ऐसा कब तक होगा।
रिकॉर्ड हाई से 76% टूट चुके हैं शेयर
जेनसॉल इंजीनियरिंग के शेयरों ने निवेशकों को तगड़ा शॉक दिया है क्योंकि इसके भाव रिकॉर्ड हाई से एक चौथाई से अधिक नीचे आ चुके हैं। पिछले साल 20 फरवरी 2024 को यह 1,377.10 रुपये के भाव पर था जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल था। एक साल से थोड़े अधिक समय में यह 75.65 फीसदी टूटकर आज 335.35 रुपये पर आ गया जो इसके लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।
