Last Updated on March 5, 2025 11:16, AM by Pawan
Tariff War: टैरिफ वार और गहरा गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको और कनाडा पर 25 फीसदी और चीन पर अतिरिक्त 10 फीसदी का टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, 4 मार्च की आधी रात से प्रभावी हो चुका है। इसके जवाब में चीन पहले ही अमेरिका की कुछ चीजों पर शुल्क लगाने का ऐलान किया था। इसके बाद मेक्सिको ने भी अमेरिकी टैरिफ लागू होने से पहले जवाबी शुल्क का ऐलान कर दिया और अब कनाडा ने भी ऐसा ऐलान कर दिया। कनाडा के 23वेंप्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने X (पूर्व नाम Twitter) पर ट्वीट करके इस जवाबी शुल्क की जानकारी दी।
अमेरिकी चीजों पर दो चरणों में लगेगा टैरिफ
कनाडा के प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि अमेरिकी टैरिफ प्रभावी होते ही कनाडा ने भी जवाबी शुल्क लगाने का फैसला किया है। कनाडा ने अमेरिका के 15.5 हजार करोड़ डॉलर के सामानों पर 25 फीसदी का शुल्क लगाने का ऐलान किया है। यह टैरिफ दो चरणों में लगेगा। पहले चरण में 3 हजार करोड़ डॉलर के गुड्स पर 25 फीसदी का टैरिफ तो तुरंत लगेगा और इसके बाद 21 दिनों में 12.5 हजार करोड़ डॉलर के अमेरिकी सामानों पर 25 फीसदी का शुल्क लगाया जाएगा।
The moment U.S. tariffs came into effect this morning, so did the Canadian response.
Canada will be implementing 25% tariffs against $155 billion of American products. Starting with $30 billion worth of goods immediately, and the remaining $125 billion in 21 days’ time. — Justin Trudeau (@JustinTrudeau) March 4, 2025
अमेरिकी टैरिफ को चुनौती देगा कनाडा
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिकी टैरिफ को अनुचित कहा है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी ने अपने सबसे करीबी साथी और सहयोगी कनाडा के खिलाफ ट्रेड वार शुरू की है लेकिन कनाडा पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने कहा कि कनाडाई समझदार हैं, लेकिन जब देश दांव पर लगा है तो वह इस लड़ाई से पीछे नहीं हटेंगे। रिपोर्ट्स से बातचीत में जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि कनाडा वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (WTO) के माध्यम से और अमेरिका-मेक्सिको-कनाडा व्यापार समझौते (USMCA) के तहत अमेरिकी टैरिफ को चुनौती दी जाएगी।
Today, the United States launched a trade war against Canada: their closest partner and ally — their closest friend. Canadians are reasonable, but we will not back down from a fight. Not when our country is at stake. — Justin Trudeau (@JustinTrudeau) March 4, 2025
