Markets

SBI से Jio Payments Bank के शेयर खरीदेगी Jio Financial Services, अभी इतनी है हिस्सेदारी

SBI से Jio Payments Bank के शेयर खरीदेगी Jio Financial Services, अभी इतनी है हिस्सेदारी

Last Updated on March 4, 2025 18:58, PM by Pawan

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) देश के सबसे बड़े बैंक SBI से जियो पेमेंट्स बैंक (Jio Payments Bank) से 7.9 करोड़ शेयर खरीदेगी। यह खरीदारी 104.54 करोड़ रुपये में होगी। जियो फाइनेंशियल ने आज 4 मार्च को ऐलान किया है कि कंपनी के बोर्ड ने इस खरीदारी के लिए मंजूरी दे दी है। कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। शेयरों की बात करें तो आज बीएसई पर यह 2.69 फीसदी की बढ़त के साथ 206.35 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.51 फीसदी के उछाल के साथ 208.00 रुपये के भाव (Jio Financial Services Share Price) तक पहुंचा था।

Jio Payments Bank में अभी कितनी है Jio Financial की होल्डिंग?

जियो फाइनेंशियल के पास अभी जियो पेमेंट्स बैंक की 82.17 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी है। जियो पेमेंट्स बैंक एसबीआई और जियो फाइनेंशियल का ज्वाइंट वेंचर है। एसबीआई से 7.9 करोड़ शेयर खरीदने के बाद जियो पेमेंट्स बैंक पूरी तरह से जियो फाइनेंशियल के मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी बन जाएगी। यह अधिग्रहण आरबीआई की मंजूरी मिलनेके 45 दिनों के भीतर होगा।

कारोबार के बारे में

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से अलग हुई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का कारोबार इंवेस्टिंग और फाइनेंसिंग, इंश्योरेंस ब्रोकिंग, पेमेंट बैंक, पेमेंट एग्रीगेटर और पेमेंट गेटवे सर्विसेज का है। मई 2024 में कंपनी ने ‘जियोफाइनेंस’ ऐप का एक पायलट वर्जन पेश किया था जो UPI, डिजिटल बैंकिंग और इससे जुड़ी सेवाएं प्रदान करता है। अप्रैल 2024 में कंपनी ने वेल्थ मैनेजमेंट और ब्रोकिंग व्यवसाय शुरू करने को लेकर एक वैश्विक इंवेस्टमेंट मैनेजमेंट फर्म ब्लैकरॉक इंक के साथ एक साझेदारी का ऐलान किया था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top