Markets

Multibagger Penny Stocks: 13 साल में 10615% रिटर्न, इस स्टॉक पर अब भी एक्सपर्ट्स लगा रहे दांव, आपके पास है?

Multibagger Penny Stocks: 13 साल में 10615% रिटर्न, इस स्टॉक पर अब भी एक्सपर्ट्स लगा रहे दांव, आपके पास है?

Last Updated on March 4, 2025 23:45, PM by Pawan

Multibagger Penny Stocks: प्रॉन मछलियों के कारोबार से जु़ड़ी अवंती फीड्स के शेयरों ने निवेशकों को लॉन्ग टर्म के साथ-साथ शॉर्ट टर्म में शानदार पैसे कमवाए हैं। ऐसे समय में जब मार्केट बुरी तरह बेयर्स के चंगुल में है, यह एक साल के रिकॉर्ड हाई से 8 महीने में महज 6 फीसदी ही कमजोर हुआ है। वहीं लॉन्ग टर्म में इसने 13 साल में एक लाख के निवेश पर निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। एक्सपर्ट्स को अभी इसमें और तेजी के आसार दिख रहे हैं तो पैसे लगाने की सलाह दे रहे हैं जोकि मौजूदा लेवल से करीब 13 फीसदी ऊपर उछल सकता है। आज बीएसई पर इसके शेयर 1.68 फीसदी की बढ़त के साथ 740.45 रुपये (Avanti Feeds Share Price) पर बंद हुए हैं।

Avanti Feeds ने फटाफट बना दिया करोड़पति

अवंती फीड्स के शेयर 16 मार्च 2012 को महज 6.91 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 10615 फीसदी से अधिक ऊपर 740.45 रुपये पर है यानी कि निवेशकों का एक लाख रुपये का निवेश 13 साल में ही 1.07 करोड़ रुपये की पूंजी बन गई। पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 14 मार्च 2024 को यह 472.00 रुपये के भाव पर था जो एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 5 महीने में यह 67 फीसदी से अधिक उछलकर 9 अगस्त 2024 को 791.10 रुपये पर पहुंच गया जो एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। हालांकि शेयरों की यह तेजी यहीं थम घई और फिलहाल इस हाई लेवल से यह 6 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है

अब आगे क्या है रुझान?

अवंती फीड्स के लिए दिसंबर तिमाही शानदार रही। फीड सेगमेंट में 14 फीसदी की वॉल्यूम ग्रोथ के दम पर सालाना आधार पर इसका कंसालिडेटेड रेवेन्यू 9 फीसदी बढ़ा। श्रिंप यानी झींगा के निर्यात में 4 फीसदी की गिरावट आई लेकिन श्रिंप के बेहतर भाव और फोरेक्स की अच्छी दरों से इसका खास असर नहीं पड़ा। दिसंबर तिमाही में इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट 65 फीसदी की रफ्तार से बढ़ा और मार्जिन 4 फीसदी उछलकर 11.7 फीसदी पर पहुंच गया। फीड सेगमेंट में प्रति किग्रा ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 5 रुपये से बढ़कर 11 रुपये पर पहुंच गया लेकिन भाड़े पर अधिक खर्च और काउंटरवेलिंग ड्यूटी के चलते प्रोसेसिंग सेगमेंट के लिए यह 93 रुपये से घटकर 48 रुपये पर आ गया।

अब आगे की बात करें तो कंपनी पालतू जानवरों के खाने-पीने और उनके देखभाल से जुड़ी चीजों में विस्तार कर रही है जिसके लिए इसने थाईलैंड की ब्लूफलो कंपनी के साथ ज्वाइंट वेंचर बनाया है। इसके अलावा कंपनी फिश फीड मार्केट में भी प्रवेश की कोशिशें कर रही है। ब्रोकरेज फर्म जियोजीत बीएनपी पारिबास का कहना है कि बेहतर मौसम से इसके कारोबार को सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा लागत कम होने और रुपये में गिरावट से इसका मार्जिन सुधरेगा। इसके अलावा कंपनी अपना कारोबारी विस्तार कर रही है जिससे लॉन्ग टर्म में फायदा मिलेगा। सरकार का भी फोकस इस इंडस्ट्री पर बना हुआ है और लक्ष्य निर्यात को दोगुना कर 1 लाख करोड़ रुपये करने का है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2024 से वित्त वर्ष 2027 के बीच कंपनी का रेवेव्यू सालाना 6 फीसदी और शुद्ध मुनाफा 22 फीसदी की चक्रवृद्धि रफ्तार (CAGR) से बढ़ेगा। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने 4 मार्च 2025 की अपनी रिपोर्ट में अवंती फीड्स को 834 रुपये के टारगेट प्राइस पर फिर से अकम्युलेट रेटिंग दी है।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top