Last Updated on March 4, 2025 10:59, AM by Pawan
US-Canada Trade War: ग्लोबल ट्रेड वार शुरू होने की आशंकाएं बढ़ती जा रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ लागू करने की घोषणा के बाद, अब कनाडाई सरकार ने पलटवार किया है। कनाडा ने भी सभी अमेरिकी उत्पादों पर जवाबी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार देर रात एक बयान में कहा कि कनाडा इस अनुचित फैसले पर चुप नहीं रह सकता है।
उन्होंने कहा कि पहले चरण में अमेरिका से आने वाले 30 अरब कनाडाई डॉलर (लगभग $20.6 बिलियन) के सामान पर 25% टैरिफ लगाया जाएगा। यह फैसला न्यूयॉर्क समयानुसार मंगलवार तड़के 12:01 बजे से लागू हो जाएगा और तब तक लागू रहेगा जब तक अमेरिका अपने टैरिफ वापस नहीं लेता।
ट्रूडो ने कहा कि इसके 3 सप्ताह बाद दूसरे चरण में अमेरिका से आने वाले करीब 125 अरब कनाडाई डॉलर के उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाया जाएगा। इसमें कार, ट्रक, स्टील और एल्युमीनियम जैसे प्रमुख उत्पाद शामिल होंगे।
कनाडा के प्रधानमंत्री ने कहा कि “हमारे टैरिफ तब तक लागू रहेंगे, जब तक अमेरिका अपनी टैरिफ पॉलिसी को वापस नहीं लेता है। अगर अमेरिका अपने टैरिफ नहीं हटाता है, तो हम अपने राज्यों और इलाकों के साथ मिलकर दूसरे गैर-टैरिफ उपायों पर भी विचार कर रहे हैं।”
ट्रेड वार की शुरुआत?
कनाडा के जवाबी कार्रवाई का पहले से ही अनुमान लगाया जा रहा था। क्योंकि ट्रंप ने पहले साफ कर दिया था कि कनाडा और मैक्सिको के पास इन टैरिफ से बचने का कोई रास्ता नहीं है। कनाडा अमेरिका का सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर यानी व्यापारिक साझेदार है। दोनों देशों के बीच सालाना करीब 900 अरब डॉलर से अधिक के उत्पादों का व्यापार होता है। सिर्फ कनाडा ही नहीं, बल्कि कई अमेरिकी कंपनियां भी कनाडाई बाजार पर भारी निर्भर हैं।
टैरिफ ऐलानों के बाद, कनाडाई डॉलर और शेयर बाजार में गिरावट देखी गई। S&P/TSX कंपोजिट इंडेक्स 1.5% गिर गया, जो 18 दिसंबर के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है।
ट्रंप का टैरिफ ऐलान
ट्रंप ने मैक्सिको से आने वाले सभी सामानों पर 25 प्रतिशत और कनाडा से आने वाले एनर्जी उत्पादों को छोड़कर बाकी सभी पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। कनाडा के एनर्जी उत्पादों (जैसे क्रूड ऑयल, नैचुरल गैस और यूरेनियम) पर ट्रंप ने 10 पर्सेंट टैरिफ लगाने का फैसला किया है।
बैंक ऑफ कनाडा ने चेतावनी दी है कि अगर ट्रेड वार लंबा चलता है, तो इससे कनाडाई अर्थव्यवस्था पर गंभीर असर पड़ेगा। अनुमान है कि अगले दो सालों में कनाडा की जीडीपी लगभग 3% तक घट सकती है, जिससे इस अवधि के दौरान आर्थिक ग्रोथ पूरी तरह रुक सकता है। इसके अलावा, अमेरिकी बाजार में कनाडाई सामानों की मांग कम हो जाएगी, एक्सपोर्टर उत्पादन कम करेंगे, नौकरियों में कटौती होगी और उपभोक्ता खर्च में गिरावट आएगी।
डिस्क्लेमरः l एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।