Uncategorized

वीकेंड में इस कंपनी को महाराष्ट्र सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 265% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर

वीकेंड में इस कंपनी को महाराष्ट्र सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 265% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर

 

Shakti Pumps Ltd Order: शक्ति पम्प्स (इंडिया) लिमिटेड को वीकेंड में महाराष्ट्र सरकार की तरफ से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी को महाराष्ट्र एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (मेडा) ने राज्य भर में 877 सोलर फोटोवोल्टिक वाटर पम्पिंग सिस्टम (SPWPS) लगाने का ऑर्डर दिया है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक यह काम पीएम-कुसुम योजना के कंपोनेंट-बी के तहत किया जाएगा. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र के दौरान का शेयर तीन फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है.

Shakti Pumps Ltd Order: 23.91 करोड़ रुपए का ऑर्डर

शक्ति पंप्स की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक यह ऑर्डर कुल मिलाकर लगभग 23.91 करोड़ रुपये (जीएसटी सहित) का है. इसका मतलब है कि शक्ति पम्प्स महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों में 877 सोलर पंप लगाएगी. इन पंपों से किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा, और यह बिजली के बजाय सूरज की रोशनी से चलेंगे. शक्ति पम्प्स को इन सोलर पंपों को बनाना होगा, उन्हें महाराष्ट्र के अलग-अलग स्थानों पर पहुंचाना होगा, उन्हें लगाना होगा. यह सब काम ऑर्डर मिलने के 120 दिनों के अंदर पूरा करना होगा.

Shakti Pumps Ltd Order: सब्सिडियरी कंपनी में किया छह करोड़ रुपए का निवेश

शक्ति पंप्स ने इससे पहले कंपनी (शक्ति पम्प्स (इंडिया) लिमिटेड) ने अपनी पूरी तरह से स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, यानी शक्ति ईवी मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड (जिसे पहले शक्ति ग्रीन इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) में छह करोड़ रुपये का निवेश किया है. यह निवेश 10 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 60 लाख इक्विटी शेयर खरीदकर किया गया है. इस निवेश के बाद, सहायक कंपनी में कुल निवेश 45 करोड़ रुपये हो गया है.

Shakti Pumps Ltd Order: लाल निशान पर बंद हुआ शेयर

शक्ति पंप्स का शेयर शुक्रवार के कारोबारी सत्र के अंत में 3.28% या 27.45 अंक टूटकर 808.50 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी के शेयर को निगरानी (ASM LT : Stage 3) में रखा है. NSE पर 2.89 % या 24.20 अंकों के करेक्शन के साथ 812 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 1,387 रुपए और 52 वीक लो 191.50 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर 8.50% और पिछले एक साल में 265.70% रिटर्न दिया है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top