Last Updated on March 1, 2025 20:39, PM by Pawan
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का कहना है कि 2000 रुपये के 98.18 प्रतिशत नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए हैं। अब ऐसे सिर्फ 6,471 करोड़ रुपये मूल्य के नोट ही जनता के पास हैं। रिजर्व बैंक ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपये मूल्य के बैंक नोटों को सर्कुलेशन से वापस लेने की घोषणा की थी। RBI ने कहा कि 19 मई, 2023 को कारोबार बंद होने पर सर्कुलेशन में मौजूद 2000 रुपये के बैंक नोटों की कुल वैल्यू 3.56 लाख करोड़ रुपये थी। 28 फरवरी, 2025 को कारोबार बंद होने पर यह घटकर 6,471 करोड़ रुपये रह गई।
केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा, “इस तरह 19 मई, 2023 तक सर्कुलेशन में मौजूद 2000 रुपये के बैंक नोटों में से 98.18 प्रतिशत वापस आ चुके हैं।” नागरिकों को 2000 रुपये के नोट जमा करने और/या बदलने की सुविधा 7 अक्टूबर, 2023 तक सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी। हालांकि, यह सुविधा अब भी रिजर्व बैंक के 19 इश्यू ऑफिसेज में उपलब्ध है।
डाकघर से भी जमा कर सकते हैं 2000 के नोट
RBI के इश्यू ऑफिस 9 अक्टूबर, 2023 से व्यक्तियों और संस्थाओं से उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए 2000 रुपये के बैंक नोट स्वीकार कर रहे हैं। इसके अलावा, आम लोग देश के किसी भी डाकघर से भारतीय डाक के माध्यम से 2000 रुपये के नोट को अपने बैंक खाते में जमा कराने के लिए RBI के किसी भी ऑफिस में भेज सकते हैं। 2000 रुपये के नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे।
बैंक नोटों को जमा/बदलने वाले RBI के 19 कार्यालय अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं। नवंबर 2016 में उस समय चलन में मौजूदा 1000 रुपये और 500 रुपये के पुराने बैंक नोटों को हटाए जाने के बाद 2000 रुपये के बैंक नोट लाए गए थे।
