Schaeffler India Ltd Result, Dividend: BSE 200 में शामिल ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी शेफ्लर इंडिया ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसी के साथ ही कंपनी ने अपने निवेशकों को 1400% का अंतरिम डिविडेंड की सौगात दी है. 31 दिसंबर 2024 को खत्म हुई चौथी तिमाही में कंपनी की कमाई में सालाना आधार पर 12.2% और पिछली तिमाही से 0.5% बढ़ा है. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
Schaeffler India Ltd Result, Dividend: 28 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान
शेफ्लर इंडिया के बोर्ड ने 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 28 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड (1400 फीसदी) की सिफारिश की है. सालाना आम बैठक (AGM) में शेयर होल्डर्स यदि मंजूरी दे देते हैं, तो AGM की तारीख से 30 दिनों के अंदर यह डिविडेंड दे दिया जाएगा. कंपनी ने फिलहाल रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की है. वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 209 करोड़ रुपए से बढ़कर 237 करोड़ रुपए हो गया है. कंसोलिडेटेड इनकम 1875 करोड़ रुपए से बढ़कर 2136 करोड़ रुपए (YoY) हो गई है.
Schaeffler India Ltd Result, Dividend: रेवेन्यू में 11.8 फीसदी की बढ़ोतरी
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक शेफ्लर इंडिया का वित्त वर्ष 2024-25 के 12 महीने में कंपनी का ऑपरेशन्स से रेवेन्यू सालाना आधार पर 11.8% बढ़कर 8,076.3 करोड़ रुपये हो गया है. जनवरी से दिसंबर तक कंपनी का नेट प्रॉफिट 977.7 करोड़ रुपये रहा है. इसके अलावा इस वित्त वर्ष 2024 में नेट प्रॉफिट मार्जिन 12.6% से घटकर 12.1% हो गया है. कंपनी का टैक्स से पहले का मुनाफा 12 महीने में 7.3% बढ़कर 1,317.5 करोड़ रुपये हो गया है.
Schaeffler India Ltd Result, Dividend: गिरावट के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर
गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान शेफ्लर इंडिया का शेयर BSE पर 1.45% या 45.35 अंक टूटकर 3076.30 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 2.05% या 63.85 अंकों की गिरावट के साथ 3,050.20 रुपए पर बंद हुआ है. शेफ्लर इंडिया का 52 वीक हाई 4,951 और 52 वीक लो 2,743.50 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर में 22.51% की गिरावट दर्ज की जा चुकी है. वहीं, पिछले एक साल में 4.15% रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 48.19 हजार करोड़ रुपए है.