Last Updated on February 25, 2025 9:57, AM by Pawan
Stocks to Watch: भारतीय शेयर बाजार के आज 25 फरवरी को लगभग सपाट खुलने का अनुमान है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 6 अंकों की मामूली गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर रखते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है। इन शेयरों में यूपीएल से लेकर जोमैटो और भारतीय एयरटेल भी शामिल हैं।
1. यूपीएल (UPL)
कंपनी ने कहा कि इसकी स्टेप-डाउन सहायक कंपनी, UPL होल्डिंग्स ब्राजील बीवी ने सिनोवा इनोवेस एग्रीकोलस एस.ए. में 5.38 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त निवेश किया है। सिनोवा यूपीएल ब्राजील की सहयोगी इकाई है। इस निवेशक, सिनोवा में UPL होल्डिंग्स ब्राजील बीवी की हिस्सेदारी अब 38.96% से बढ़कर 49.97% हो गई है।
2. ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC)
कंपनी राइट्स ऑफर के जरिए ONGC ग्रीन (OGL) में 1,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। OGL राइट्स ऑफर से इक्विटी शेयर कैपिटल आय का इस्तेमाल PTC एनर्जी में 100% इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करने में निवेश के लिए करेगी।
3. एनटीपीसी (NTPC)
कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी NTPC ग्रीन एनर्जी के साथ मिलकर मध्य प्रदेश में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार के साथ कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं। निवेश में राज्य में सोलर, विंड, पंप हाइड्रो और दूसरे कार्बन-न्यूट्रल एनर्जी स्रोतों पर आधारित रिन्यूएबल प्रोजेक्ट्स शामिल होंगे।
4. श्री सीमेंट (Shree Cement)
कंपनी को जीएसटी विभाग से 41.1 करोड़ रुपये का जीएसटी डिमांड नोटिस मिला है। इस नोटिस को पटान (बिहार) के स्पेशल सर्किल, स्टेट टैक्स के डिप्टी कमिश्नर की ओर से जारी किया गया है।
5. नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technology)
कंपनी ने फंकी मंकीज के मौजूदा शेयरधारकों से 28.7 करोड़ रुपये में अतिरिक्त 6,51,204 शेयर (करीब 38.57% हिस्सेदारी ) खरीदी हैं। इसके साथ, कंपनी के पास अब फंकी मंकीज में 60% हिस्सेदारी है, जो कंपनी की सहायक कंपनी बन गई है।
6. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)
कंपनी को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए GST डिपार्टमेंट से 57.3 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस मिला है। इसमें ब्याज और जुर्माने दोनों की राशि शामिल हैं।
7. बायोकॉन (Biocon)
कंपनी की सहायक कंपनी ने अमेरिका में येसिंटेक बायोसिमिलर लॉन्च किया है। यह अमेरिका के स्टेलारा बायोसिमिलर बाजार में प्रवेश करने वाली पहली कंपनियों में से एक है। येसिंटेक को क्रान्स बीमारी, अल्सरेटिव कोलाइटिस, प्लाक सोरायसिस और सोरायटिक गठिया के इलाज के लिए मंजूरी दी गई है।
8. दीपना फार्माकेम (Dipna Pharmachem)
बोर्ड ने कनवर्टिबल वारंट जारी करके 100 करोड़ रुपये तक की राशि जुटाने के लिए कंपनी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
9. जोमैटो (Zomato)
जोमैटो ने ब्लिंकिट में 1,500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश किया है। इससे एक महीने पहले भी कंपनी ने अपने क्विक कॉमर्स बिजनेस में 500 करोड़ रुपये और निवेश किए थे।
10. भारती एयरटेल (Bharti Airtel)
भारती एयरटेल ने कहा कि उसने अपने होम वाई-फाई और पोस्टपेड ग्राहकों को Apple TV+ स्ट्रीमिंग सेवाएं और ऐपल म्यूजिक सेवाएं मुहैया कराने के लिए ऐपल के साथ साझेदारी की है।
डिस्क्लेमरः एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।