Markets

Experts views : निफ्टी के 23500 के ऊपर टिके रहने तक 22700-22800 की ओर वापसी की संभावना कायम

Experts views : निफ्टी के 23500 के ऊपर टिके रहने तक 22700-22800 की ओर वापसी की संभावना कायम

Last Updated on February 25, 2025 22:56, PM by Pawan

Market Mood: उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में 25 फरवरी को भारतीय इक्विटी इंडेक्स सपाट बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 147.71 अंक या 0.20 फीसदी बढ़कर 74,602.12 पर और निफ्टी 5.80 अंक या 0.03 फीसदी गिरकर 22,547.55 पर बंद हुआ। एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि पूरे दिन भर ऑवर्ली चार्ट पर निफ्टी 21EMA से नीचे बना रहा, इससे हर बढ़त पर बिकवाली का संकेत मिलता है। निचले सिरे पर सपोर्ट 22,500 पर है। इससे नीचे गिरने पर कमजोरी बढ़ सकती है। वहीं, ऊपर की तरफ 22,650 और 22,750-22,800 पर रेजिस्टेंस नजर आ रहा। निफ्टी के रेजिस्टेंस की ओर बढ़ने पर बिक्री का दबाव बढ़ने की संभावना है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि इस हफ्ते आने वाले अहम आंकड़ों के इंतजार में मंथली एक्सपायरी के पहले घरेलू बाजार में सीमित दायरे में कारोबार हुआ। हाई वैल्यूएशन को लेकर बनी चिंताओं के कारण छोटे-मझोले शेयरों में लगातार गिरावट आई। रुपये पर लगातार बने दबाव,एफआईआई की ओर से जारी निकासी और टैरिफ से संबंधित घटनाक्रमों के कारण निकट भविष्य में बाजार में सतर्कता की भावना कायम रहने की उम्मीद है।

अमेरिका और भारत दोनों के कोर पीसीई और जीडीपी आंकड़ों सहित अहम मैक्रो इकोनॉमिक आंकड़े,केंद्रीय बैंक की आगामी मौद्रिक नीतियों को आकार देने में अहम भूमिका निभाएंगे।

असित सी. मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स में एवीपी टेक्निकल और डेरिवेटिव्स रिसर्च ऋषिकेश येदवे का कहना है कि निफ्टी की शुरुआत नकारात्मक नोट पर हुई और एक सीमित दायरे में इसमें कंसोलीडेशन देखने को मिला। वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX,5.03 फीसदी गिरकर 13.72 पर आ गया। ये बाजार में वोलैटिलिटी कम होने का संकेत है।

तकनीकी नजरिए से देखें तो डेली चार्ट पर निफ्टी ने एक इनवर्स हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है जो 23,500 के स्तर के आसपास खरीदारी की रुचि दर्शाता है। जब तक सूचकांक 23,500 के स्तर के ऊपर टिका रहेगा तब तक 22,700-22,800 की ओर वापसी संभव हो सकती है। ऊपरी स्तरों पर 22,700-22,800 पर एक मजबूत रेजिस्टेंस दिख रहा है। वहीं, 22500 के स्तर से नीचे बने रहने से नए सिरे से बिक्री का दबाव बढ़ सकता है। ट्रेडरों को ट्रेडिंग के अवसरों को पकड़ने के लिए इन स्तरों पर नज़र रखनी चाहिए।

इसी तरह,बैंक निफ्टी भी मामूली बढ़त पर खुला एक छोटे दायरे में कंसोलीडेट होता रहा। डेली चार्ट पर,बैंक निफ्टी ने एक बिग अपर शैडो के साथ एक रेड कैंडल बनाई है,जो उच्च स्तरों पर बिक्री के दबाव को दर्शाती है। नीचे की ओर बैंक निफ्टी को 47,840 के आसपास मजबूत सपोर्ट मिलेगा,जबकि ऊपर की ओर 49,650 इंडेक्स के लिए एक अहम रेजिस्टेंस बना हुआ है।

डिस्क्लेमर:stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top