Last Updated on February 24, 2025 18:57, PM by Pawan
खराब ग्लोबल सेटीमेंट ने आज भारतीय बाजार का भी मूड़ बिगाड़ा। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज बाजार में बिकवाली हावी रही। IT, मेटल , NBFC, मेटल, रियल्टी और कैपिटल गुड्स सभी में बिकवाली का दबाव देखने को मिला लेकिन इस गिरते बाजार में भी आज चुनिंदा फार्मा शेयरों में आज खरीदारी देखने को मिली। नोमुरा और मैक्वायरी की रिपोर्ट के बाद ग्लेनमार्क फार्मा, लॉरेस लैब्स इंट्रा-डे में 3-4 फीसदी की छलांग लगाते नजर आए।
दरअसल, ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी ने फार्मा सेक्टर पर जारी अपने रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि फार्मा में हाल की गिरावट खरीदारी का मौका दे रही है। मैक्यवारी का कहना है कि अमेरिका के टैरिफ लगाने की चिंता से फार्मा शेयरों में गिरावट आई है। लेकिन दूसरों फार्मा कंपनियों के मुकाबले CDMO शेयरों में ग्रोथ संभव है।
मैक्वायरी ने इस सेक्टर में सन फार्मा, सिप्ला और ल्यूपिन पर BUY रेटिंग दी है। वहीं डिवीज लैब और सुवेन फार्मा को अपने टॉप पिक्स में शामिल किया है। मैक्यावरी ने कहा कि पिछले साल हॉस्पिटल शेयरों में अंडरपरफॉर्मेंस रही। जिसके चलते अपोलो हॉस्पिटल्स, मैक्स हेल्थकेयर पर SELL की रेटिंग दी है।
वहीं दूसरी तरफ नोमुरा का कहना है कि फार्मा इंपोर्ट पर अमेरिका के टैरिफ से चिंता बनी है। फार्मा इंडेक्स ऊंचाई से करीब 12.9% नीचे आए। US में जेनरिक प्रोडक्ट के इंपोर्ट से $70-110 Cr आय संभव है। टैरिफ से जायडस, ल्यूपिन, डॉ रेड्डीज पर ज्यादा असर संभव है। वहीं सन फार्मा और सिप्ला पर इंपोर्ट टैरिफ का असर कम पड़ेगा। नोमुरा ने जायडस, ल्यूपिन, डॉ रेड्डीज, सिप्ला पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है।
(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
