Last Updated on February 21, 2025 15:26, PM by Pawan
NHPC Stock Price: सरकारी हाइड्रोपावर कंपनी NHPC के शेयर में 21 फरवरी को लगातार तीसरे दिन तेजी है। दिन में शेयर पिछले बंद भाव से लगभग 3 प्रतिशत तक उछला और बीएसई पर 82.13 रुपये के हाई तक गया। पिछले 3 ट्रेडिंग सेशंस में शेयर 12 प्रतिशत मजबूत हो चुका है। ब्रोकरेज CLSA की ओर से NHPC के शेयर के लिए रेटिंग को अपग्रेड करके “हाई कनविक्शन आउटपरफॉर्म” किए जाने के बाद से शेयर में तेजी है। ब्रोकरेज ने पहले भी स्टॉक को “आउटपरफॉर्म” रेटिंग दी थी।
हालांकि CLSA ने टारगेट प्राइस 117 रुपये प्रति शेयर रखा है, जो पहले के 120 रुपये के टारगेट से थोड़ा कम है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि अगले 4 सालों में NHPC के शेयरों की कीमत दोगुनी हो जाएगी। CLSA ने यह भी कहा है कि पिछले छह महीनों में NHPC शेयर में आई गिरावट ने निवेशकों को स्टॉक को इकट्ठा करने का एक सस्ता मौका दिया है।
6 महीनों में NHPC शेयर हुआ 16 प्रतिशत सस्ता
ताजा बाइंग के बाद NHPC का मार्केट कैप 80400 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई पर शेयर ने अभी तक 118.45 रुपये का पीक देखा है। छ महीनों में कीमत 16 प्रतिशत लुढ़की है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक सरकार के पास 67.40 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर राज कुमार चौधरी ने मनीकंट्रोल को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया कि NHPC वित्त वर्ष 2026 के आखिर तक 2,170 मेगावाट की कुल क्षमता वाले हाइड्रो प्रोजेक्ट्स चालू करेगी।
इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश में काफी डिले हो रहा 2,000 मेगावाट का सुबनसिरी हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट भी वित्त वर्ष 2026 में चालू हो जाएगा। NHPC ने कम ड्यूरेशन के रेगुलेटेड पंप स्टोरेज सेगमेंट में भी एंट्री करने की योजना बनाई है। यह 20 गीगावाट की पंप स्टोरेज कैपेसिटी बिल्ड करने के लिए 84,000 करोड़ का निवेश करने की योजना बना रही है।
दिसंबर तिमाही में मुनाफा 47 प्रतिशत घटा
NHPC पर कवरेज करने वाले 10 एनालिस्ट्स में से 5 ने शेयर के लिए “बाय” रेटिंग दी है, 2 ने “होल्ड” कहा है, जबकि 3 ने “सेल” रेटिंग दी है। कंपनी को अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में 330.13 करोड़ रुपये का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा हुआ है। यह एक साल पहले के मुनाफे 623.28 करोड़ रुपये से 47 प्रतिशत कम है। तिमाही के दौरान कुल इनकम मामूली रूप से बढ़कर 2,616.89 करोड़ रुपये हो गई, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 2,549.69 करोड़ रुपये थी। NHPC के खर्च बढ़कर 2,217.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गए, जो एक साल पहले 1,733.01 करोड़ रुपये थे।
Disclaimer: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
