Last Updated on February 21, 2025 15:28, PM by Pawan
Aluminium Stocks: एल्युमीनियम कंपनियों के शेयरों में पिछले 5 दिनों से लगातार तेजी जारी है। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries), नेशनल एल्युमीनियम कंपनी (NALCO) और वेदांता (Vedanta) के शेयरों में इस दौरान 7-10% तक की तेजी देखने को मिली है। इस तेजी के पीछे मुख्य कारण एल्युमिनियम की बढ़ती कीमतें बताई जा रही हैं।
बीते एक हफ्ते में एल्युमिनियम की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है, और यह $2,700 प्रति टन के स्तर को पार कर चुका है। दरअसल यूरोपीय यूनियन (EU) ने रूस से एल्युमिनियम आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसके चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमतों में इजाफा देखने को मिला है। इस प्रतिबंध के चलते सप्लाई में कमी की आशंका बढ़ गई है, जिससे कीमतें ऊपर जा रही हैं।
मेटल की कीमतों में बढ़ोतरी का फायदा सीधे तौर पर हिंडाल्को, NALCO और वेदांता जैसी कंपनियों को होता है, क्योंकि इससे उनकी प्रॉफिट मार्जिन बेहतर होती है। एल्युमिनियम कंपनियों में शेयरों में तेजी के चलते Nifty मेटल इंडेक्स भी बीते सप्ताह में 5% तक चढ़ चुका है।
दोपहर 12.13 बजे, NSE पर नाल्को के शेयर 199.73 रुपये, हिंडाल्को के शेयर 650.55 रुपये और वेदांता के शेयर 434.50 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।
ब्रोकरेज फर्म इमके इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के मुताबिक, मौजूदा भाव पर बाजार फिलहाल NALCO के लिए कमोडिटी की कीमतों में 16.5% डिस्काउंट, वेदांता के लिए 11% डिस्काउंट और हिंडाल्को के लिए 9.8% ज्यादा प्राइस फैक्टर कर रहा है। Emkay ने नोट में लिखा, “जहां बाजार कमोडिटी कीमतों में गिरावट का अनुमान लगाता है, वहां निवेशकों को नीचे की ओर ज्यादा सुरक्षित स्थिति मिलती है, क्योंकि लंबे समय में कंपनियों की कमाई सामान्य हो जाती है।”
ब्रोकरेज के मुताबिक, Hindalco, NALCO और Vedanta जैसी कंपनियों को इस समय अपसाइकिल प्रॉफिटेबिलिटी का फायदा मिल सकता है। इसके अलावा, इन कंपनियों के मौजूदा वैल्यूएशंस अभी भी सस्ते हैं, जिससे आगे इन स्टॉक्स में और तेजी की संभावना है।
अगर एल्युमिनियम और एल्युमिना की कीमतें ऊंचे स्तर पर बनी रहती हैं, तो Emkay का मानना है कि इन तीनों कंपनियों की निकट भविष्य की कमाई का अनुमान भी बढ़ाया जाएगा, जिससे इनके शेयरों में और मजबूती आ सकती है।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
