Last Updated on February 21, 2025 22:02, PM by Pawan
कैसी रही इस हफ्ते स्थिति?
शेयर मार्केट में यह हफ्ता भी गिरावट वाला रहा है। वहीं Lloyds Metals & Energy के शेयर हरे निशान पर हैं। इस हफ्ते सेंसेक्स में जहां 0.13% की गिरावट आई है तो वहीं इस शेयर ने करीब 6 फीसदी मुनाफा दिया है। हालांकि शुक्रवार को इसमें कुछ गिरावट आई। शुक्रवार को यह शेयर 0.13% की गिरावट के साथ 1193.90 रुपये पर बंद हुआ
एक साल में दोगुना रिटर्न
यह शेयर निवेशकों को एक साल में दोगुना रिटर्न दे चुका है। एक साल पहले इसकी कीमत 570.70 रुपये थी। अब 1193.90 रुपये है। ऐसे में इसने एक साल में 623.20 रुपये प्रति शेयर का फायदा दिया है। यह दोगुने से भी ज्यादा है। अगर आपने इसमें एक साल पहले एक लाख रुपये निवेश किए होते तो आज उनकी वैल्यू दो लाख रुपये से ज्यादा होती।
3 साल में 10 गुना किया पैसा
लॉन्ग टर्म में यह शेयर निवेशकों को जबरदस्त फायदा दे रहा है। बात अगर तीन साल के रिटर्न की करें तो इतने समय में भी इसने निवेशकों की झोली भर दी है। तीन साल में इसने करीब 881 फीसदी रिटर्न दिया है। यानी कह सकते हैं कि करीब पैसा 10 गुना कर दिया है। इन तीन साल में इसने एक लाख रुपये के करीब 10 लाख रुपये कर दिए हैं।
4 साल में बना दिया करोड़पति
इस शेयर ने 4 साल में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। इतने समय में इसने निवेशकों को छप्परफाड़ 10000% से ज्यादा रिटर्न दिया है। 4 साल पहले इसकी कीमत 15 रुपये कम यानी 11.48 रुपये थी। अब 1193.90 रुपये है। ऐसे में इसने चार साल में 10300 फीसदी रिटर्न दिया है। अगर आपने 4 साल पहले एक लाख रुपये निवेश किए होते तो उनकी वैल्यू आज एक करोड़ रुपये से ज्यादा होती।
क्या करती है कंपनी?
यह कंपनी आयरन ओर माइनिंग, स्पंज आयरन प्रोडक्शन और पावर जनरेशन में काम करती है। यह महाराष्ट्र की सबसे बड़ी मर्चेंट आयरन ओर माइनिंग कंपनी है। बीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक कंपनी का मार्केट कैप 62,469.86 करोड़ रुपये है।
डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, stock market news के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।
