Markets

Multibagger Stocks: 5 साल में 5200% रिटर्न, Q3 नतीजे पर ब्रोकरेज ने बढ़ा दिया इस स्टॉक का टारगेट प्राइस

Multibagger Stocks: 5 साल में 5200% रिटर्न, Q3 नतीजे पर ब्रोकरेज ने बढ़ा दिया इस स्टॉक का टारगेट प्राइस

Multibagger Stocks: पांच साल में 5200 फीसदी से अधिक रिटर्न देने वाला यानी निवेशकों का पैसा 53 गुना के करीब बढ़ाने वाला बीएलएस इंटरनेशनल को ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने भी खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म ने टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है। इसके चलते वीजा सर्विस मुहैया कराने वाली बीएलएस इंटरनेशनल के शेयर आज इंट्रा-डे में 4 फीसदी से अधिक उछल गए लेकिन अभी भी यह रिकॉर्ड हाई से 25 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। फिलहाल एनसई पर यह 2.37 फीसदी के उछाल के साथ 387.00 रुपये (BLS International Share Price) पर है। इंट्रा-डे में यह 4.46 फीसदी उछलकर 394.90 रुपये पर पहुंच गया था।

BLS International में निवेश का क्या है टारगेट प्राइस?

ब्रोकरेज का व्यू जानने से पहले बीएलएस इंटरनेशनल के कारोबारी नतीजे जान लेते हैं। वर्ष 2005 में बनी यह कंपनी वीजा, पासपोर्ट, कांसुलर, ई-गवर्नें,, अटेस्टेशन, बॉयोमीट्रिक, ई-वीजा और रिटेल सर्विसेज मुहैया कराती है। दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 43.2% बढ़कर ₹121 करोड़ पर पहुंच गई। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 17% उछलकर ₹513 करोड़ और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 78.5% उछलकर ₹158.1 करोड़ पर पहुंच गया। पार्टनर-ऑपरेटेड मॉडल से बदलकर सेल्फ-मैनेज्ड अप्रोच और नए बिजनेस पर इस दौरान ऑपरेटिंग मार्जिन तेजी से बढ़कर 20.2% से 30.8% पर पहुंच गया। दिसंबर 2024 के आखिरी में कंपनी का नेट कैश बैलेंस ₹690 करोड़ था।

नुवामा का कहना है कि कंपनी का परफॉरमेंस उम्मीद के मुताबिक ही रहा और दिसंबर तिमाही में इसे रिकॉर्ड रेवेन्यू हासिल हुआ। ब्रोकरेज का कहना है कि वीजा प्रोसेसिंग की यह इकलौती लिस्टेड कंपनी है और इसका कारोबारी मॉडल कैपिटल लाइट और कैश-जेनेरेटिंग है। ब्रोकरेज के मुताबिक नए वीजा कॉन्ट्रैक्ट्स और डिजिटल सर्विसेज नेटवर्क के विस्तार से इसकी प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ सकती है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि अधिग्रहण का इसका ट्रैक रिकॉर्ड काफी मजबूत है और इसके जरिए कंपनी का मार्केट बढ़ रहा है और सर्विस पोर्टफोलियो भी। ऐसे में ब्रोकरेज फर्म ने इसकी खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस ₹604 से बढ़ाकर ₹637 रुपये कर दिया है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की स्थिति?

बीएलएस इंटरनेशनल के शेयरों ने पिछले साल 10 महीने में 98 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया था यानी निवेशकों का पैसा लगभग डबल कर दिया था। पिछले साल 13 मार्च 2024 को यह 262.95 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 10 महीने में यह 98 फीसदी से अधिक उछलकर पिछले महीने 3 जनवरी 2025 को 521.80 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस रिकॉर्ड हाई से यह 25 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top