Markets

FII Returns! 11 सत्रों की लगातार बिकवाली के बाद लौटे विदेशी निवेशक, ₹4786.56 करोड़ के शेयरों नेट खरीदारी

FII Returns! 11 सत्रों की लगातार बिकवाली के बाद लौटे विदेशी निवेशक, ₹4786.56 करोड़ के शेयरों नेट खरीदारी

Last Updated on February 19, 2025 3:16, AM by Pawan

FII returns or not: लगातार 11 सत्रों की बिकवाली के बाद आखिरकार आज विदेशी निवेशकों ने बिकवाली से अधिक खरीदारी की। प्रोविजनल आंकड़ों के मुताबिक आज 18 फरवरी को विदेशी निवेशकों ने 4,786.56 करोड़ रुपये के शेयरों की नेट खरीदारी की। घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने भी ताबड़तोड़ खरीदारी की और 3,072.19 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की। विदेशी निवेशकों की बात करें तो आज से पहले 4 फरवरी को उन्होंने बिकवाली से अधिक खरीदारी की थी। विदेशी निवेशक अक्टूबर से अधिकतर कारोबारी दिनों में बिकवाली ही अधिक कर रहे हैं।

FIIs ने इस साल अभी तक बेचे ही अधिक हैं

लगातार 11 सत्रों के नेट बिकवाली के बाद आज विदेशकों ने खरीदारी की है। हालांकि इस साल अब तक की बात करें तो विदेशी निवेशक नेट सेलर्स ही हैं। उन्होंने इस साल 1,15,619 करोड़ रुपये के शेयरों की नेट बिक्री की है। हालांकि दूसरी तरफ घरेलू संस्थागत निवेशकों ने इस दौरान 1,20,439 करोड़ रुपये के शेयरों की नेट खरीदारी की है।

आज कैसा रहा मार्केट का परफॉरमेंस?

घरेलू स्टॉक मार्केट में आज बुल और बेयर्स की रस्साकसी में सेंसेक्स-निफ्टी लगभग फ्लैट बंद हुआ। दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स 29.47 प्वाइंट्स यानी 0.04% गिरकर 75967.39 और निफ्टी भी 0.06% यानी 14.20 प्वाइंट्स फिसलकर 22945.30 पर बंद हुआ है। आज मार्केट की चाल को लेकर एचडीएफसी सिक्योरिटीज के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट नंदीश शाह ने कहा कि लगातार दूसरे दिन निफ्टी 22800 के अहम सपोर्ट लेवल को बनाए रखने में सफल रहा। आज यह 22,801 के लेवल तक आ गया था और इस लेवल से 170 प्वाइंट्स रिकवर हुआ। पिछले सत्र के मुकाबले एनएसई कैश मार्केट वॉल्यूम आज 2 फीसदी अधिक रहा। हालांकि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये 7 पैसे कमजोर होकर 86.95 पर पहुंच गया।

निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स की बात करें तो यब 1.59 फीसदी टूटकर 26 मार्च 2024 के बाद के निचले स्तर पर आ गया। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स इंट्रा-डे के निचले स्तर से 1 फीसदी से अधिक रिकवर हुआ और आखिरी में 0.20 फीसदी की कमजोरी ही रही। नंदीश का कहना है कि निफ्टी अभी भी बेयरेश है क्योंकि यह अहम शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेजेज से नीचे बने हुए हैं। अगर निफ्टी 5-दिनों के ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) यानी करीब 23,020 के लेवल को पार करता है तो इसमें तेजी दिख सकती है।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top