Uncategorized

टूटते बाजार में 16% चढ़ा ये ऑटो शेयर, अब कंपनी के हाथ लगा 5500 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर

टूटते बाजार में 16% चढ़ा ये ऑटो शेयर, अब कंपनी के हाथ लगा 5500 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर

Last Updated on February 19, 2025 21:42, PM by Pawan

 

JBM Auto Order: BSE 500 में शामिल  जेबीएम ऑटो लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी जेबीएम इकोलाइफ मोबेलिटी को पीएम ई-बस सेवा योजना-2 के तहत 5,500 करोड़ रुपये का बड़ा आर्डर हासिल किया है. कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी है. पीएम ई-बस सेवा योजना-2 का मकसद देश में इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ावा देना है. बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान जेबीएम ऑटो का शेयर 16 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ है.

JBM Auto Order: 1021 इलेक्ट्रिक बसें बनाएगी कंपनी

जेबीएम ऑटो की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी इस ऑर्डर के तहत 1,021 इलेक्ट्रिक बसें बनाएगी और उनके लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे चार्जिंग स्टेशन भी तैयार करेगी. ये बसें गुजरात, महाराष्ट्र और हरियाणा के 19 शहरों में चलाई जाएंगी. कंपनी को 18 फरवरी, 2025 को कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड  से इस ठेके के लिए मंजूरी का पत्र (LOA) मिला है. कंपनी का कहना है कि ये बसें 12 साल में 32 अरब से ज्यादा यात्रियों को सेवा देंगी और 1 अरब से ज़्यादा कार्बन उत्सर्जन को कम करेंगी.

JBM Auto Order: 18 महीने के अवधि में दी जाएगी बसें

जेबीएम इकोलाइफ मोबिलिटी ने कहा कि इन बस को 18 महीने की अवधि में दिया जाना है. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि, ‘‘कुल आर्डर लगभग 5,500 करोड़ रुपये का है जो इलेक्ट्रिक परिवहन क्षेत्र में उसकी प्रमुख भूमिका की पुष्टि करता है.’’ कंपनी पहले से ही भारत, यूरोप, पश्चिम एशिया और अफ्रीका में लगभग 2,000 ई-बस तैनात कर चुकी है. इस ठेके के साथ, जेबीएम ऑटो के पास अब कुल 11,000 से ज़्यादा इलेक्ट्रिक बसों के ऑर्डर हैं, जो कंपनी के 2040 तक नेट जीरो बनने के लक्ष्य की ओर एक बड़ा कदम है.

JBM Auto Order: 16 फीसदी तक चढ़ा कंपनी का शेयर 

बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान जेबीएम ऑटो का शेयर 79.75 अंक या 14.08% की बढ़त के साथ 646.20 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 16.10 % या 91.25 अंकों की तेजी के साथ 658.10 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 1,214.18 रुपए और 52 वीक लो 557 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर 32.10% तक टूट चुका है. वहीं, पिछले एक साल में 44.74% तक गिरावट आ चुकी है. कंपनी का मार्केट कैप 7.64 हजार करोड़ रुपए है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top