Uncategorized

Bank Holiday: बुधवार को बंद रहेंगे सभी बैंक, जानिये RBI ने क्यों दी है बैंकों को 19 फरवरी की छुट्टी

Bank Holiday: बुधवार को बंद रहेंगे सभी बैंक, जानिये RBI ने क्यों दी है बैंकों को 19 फरवरी की छुट्टी

Bank Holiday on 19 February 2025: बुधवार 19 फरवरी को सभी बैंक बंद रहने वाले हैं। ज्यादातर बैंक ग्राहकों के मन में यही सवाल है कि बुधवार को बैंक किस कारण बंद रहेंगे। यहां आपको बता रहे हैं बैंक बुधवार को बैंक महाराष्ट्र राज्य में बंद रहेंगे। बैंक बाकी सभी राज्यों में खुले रहेंगे। चेक करें RBI ने बैंकों को बुधवार की छुट्टी क्यों दी है।

बुधवार 19 फरवरी को बंद रहेंगे बैंक

छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती हर साल 19 फरवरी को पूरे महाराष्ट्र में मनाई जाती है। यह दिन महान मराठा योद्धा और कुशल प्रशासक छत्रपति शिवाजी महाराज की जन्म जयंती के रूप में मनाया जाता है, जिन्होंने अपनी वीरता, रणनीति और न्यायप्रिय शासन से इतिहास में अमिट छाप छोड़ी। इस मौके पर महाराष्ट्र में शोभायात्राएं, झांकियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम और भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। लोग शिवाजी महाराज की प्रतिमाओं पर माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। यह दिन न केवल उनकी बहादुरी को याद करने का मौका होता है। ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि बैंक से जुड़े काम पहले ही निपटा लें। हालांकि, नेट बैंकिंग और डिजिटल सर्विस जारी रहेंगी। बैंक बंद होने से लोगों को पहले या बाद में अपना काम निपटाना होगा।

 

फरवरी 2025 में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट – राज्यों के मुताबिक

बैंक सभी राष्ट्रीय और लोकल त्योहार, जयंती, हर महीने के रविवार, दूसरे शनिवार और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को सभी बैंक ब्रांच खुले रहते हैं। फरवरी महीने में बैंक 14 दिन बंद रहेंगे।

RBI ने कर दिया है छुट्टियों का ऐलान -फरवरी 2025 में बैंक छुट्टियां शहर और राज्य के मुताबिक

बुधवार, 19 फरवरी: बेलापुर, मुंबई, और नागपुर में छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।

गुरुवार, 20 फरवरी: आइजोल और ईटानगर में राज्य दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।

बुधवार, 26 फरवरी: अहमदाबाद, आइजोल, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में महाशिवरात्रि के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।

बैंकों की वीकेंड वाली छुट्टियां (शनिवार और रविवार)

रविवार, 16 फरवरी: साप्ताहिक छुट्टी।

शनिवार-रविवार, 22 और 23 फरवरी: चौथा शनिवार और साप्ताहिक छुट्टी।

आरबीआई की छुट्टियों का कैलेंडर (RBI Holiday List February Month)

फरवरी 2025 3 11 12 15 19 20 26 28
अगरतला
अहमदाबाद
आईजॉल
इंफाल
ईटानगर
कानपुर
कोच्‍ची
कोलकाता
कोहिमा
गंगटोक
गुवाहाटी
चंडीगढ़
चेन्‍नै
जम्मू
जयपुर
तिरुवनंतपुरम
देहरादून
नई दिल्‍ली
नागपुर
पटना
पणजी
बंगलूर
बेलापुर
भुवनेश्वर
भोपाल
मुंबई
राँची
रायपुर
लखनऊ
श्रीनगर
शिमला
शिलांग
हैदराबाद – आन्ध्र प्रदेश
हैदराबाद – तेलंगाना

फरवरी में बैंक बंद रहने का कारण

छुट्टी का कारण दिन
सरस्वती पूजा 3
तै पूसम 11
गुरु रविदास जनमदिवस 12
लुई-ङ्गाई-नि 15
छत्रपती शिवाजी महाराज जयंती 19
राज्य स्थापना दिवस / राज्य दिवस 20
महा शिवरात्रि 26
लोसर 28

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top