Uncategorized

Stocks to Watch: आज Triveni Turbine और Chalet Hotels समेत ये शेयर कराएंगे प्रॉफिट, तेजी के संकेत

Stocks to Watch: आज Triveni Turbine और Chalet Hotels समेत ये शेयर कराएंगे प्रॉफिट, तेजी के संकेत

Last Updated on February 17, 2025 8:52, AM by Pawan

नई दिल्‍ली: घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार 8वें सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए थे। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की पूंजी निकासी जारी रहने के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) नीचे आए थे। बाजार में कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ हुई थी। लेकिन, जल्द ही शुरुआती बढ़त खत्म हो गई। कारोबार के अंत में बीएसई (BSE) सेंसेक्स 199.76 अंक यानी 0.26 फीसदी टूटकर 75939.21 पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह एक समय 699.33 अंक तक लुढ़क गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 102.15 अंक यानी 0.44 फीसदी गिरकर 22929.25 पर बंद हुआ था।पिछले आठ कारोबारी सत्रों में बीएसई सेंसेक्स 2,644.6 अंक यानी 3.36 फीसदी और निफ्टी 810 अंक यानी 3.41 फीसदी टूट चुका है। सेंसेक्स के शेयरों में अडानी पोर्ट्स में चार फीसदी से अधिक की गिरावट आई थी। इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी और टाटा स्टील भी नुकसान में रहे थे। दूसरी ओर नेस्ले, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचसीएल टेक लाभ में रहे थे।
L

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Godfrey Philips, Triveni Turbine, Chalet Hotels, Bayer Cropscience, Ajanta Pharma, Triveni Engineering और HBL Engineering हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Concord Biotech, Deepak Nitrite, Kalpataru Projects International, Jyoti CNC Automation, Natco Pharma, Laurus Labs और Swan Energy के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं,  हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top