Markets

Mahindra & Mahindra के शेयर में जोरदार बिकवाली, आगे 25% तक तेजी आने की उम्मीद

Mahindra & Mahindra के शेयर में जोरदार बिकवाली, आगे 25% तक तेजी आने की उम्मीद

महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 17 फरवरी को गिरावट है। बीएसई पर सुबह के कारोबार में कीमत पिछले बंद भाव से 4 प्रतिशत से ज्यादा लुढ़ककर 2803.25 रुपये के लो तक गई। कंपनी को अपनी नई लॉन्च इलेक्ट्रिक SUVs, XEV 9e और BE 6 के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। इन नई गाड़ियों को पहले दिन 30,179 बुकिंग मिलीं। इसके चलते महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर के लिए अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज सिटी रिसर्च और नोमुरा होल्डिंग्स ने अपने बुलिश रुख को दोहराया है। इसके बावजूद शेयर में बिकवाली का दबाव है।

दोनों ब्रोकरेज फर्म्स ने शेयर के लिए ‘बाय’ कॉल को बरकरार रखा है। नोमुरा ने 3,681 रुपये प्रति शेयर के ​टारगेट प्राइस को दोहराया है। वहीं सिटी रिसर्च ने 3,680 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। ये टारगेट प्राइस महिंद्रा एंड महिंद्रा शेयर के बीएसई पर शुक्रवार, 14 फरवरी को बंद भाव से 25 प्रतिशत ज्यादा है।

ब्रोकरेजेस के तर्क

ब्रोकरेज सिटी का कहना है कि महिंद्रा XEV 9e और BE 6 की डिलीवरी मार्च के आखिर में चरणबद्ध तरीके से शुरू होगी। यह देखते हुए कि कंपनी की क्षमता 5,000 यूनिट प्रति माह है, महिंद्रा एंड महिंद्रा की ऑर्डरबुक लगभग 6 महीने की है। ब्रोकरेज ने कहा कि यह देखना बाकी है कि ईवी फैसिलिटी कैसे बढ़ती है और कारों के लिए कैंसिलेशन रेट क्या है। नोमुरा होल्डिंग्स ने कहा कि बुकिंग की संख्या BEVs (बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स) के लिए एक प्रभावशाली शुरुआत है, खासकर तब जब 73 प्रतिशत बुकिंग टॉप-एंड 79 kwh पैक थ्री के लिए आई हैं। इन EVs के लिए प्राइस पॉइंट्स बहुत अधिक हैं, क्योंकि भारत का EVs बाजार अभी भी एक शुरुआती स्टेज में है।

महिंद्रा XEV 9e और BE 6 के लिए बुकिंग प्राइस 8,472 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) है। दोनों मॉडलों की कीमत 18.9 लाख रुपये से लेकर 30.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है।

एक साल में शेयर 50 प्रतिशत चढ़ा

शेयर में बिकवाली के चलते महिंद्रा एंड महिंद्रा का मार्केट कैप 3.50 लाख करोड़ रुपये हो गया है। एक साल में शेयर की कीमत 50 प्रतिशत चढ़ी है। वहीं केवल एक सप्ताह में 10 प्रतिशत नीचे आई है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 18.48 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top