Last Updated on February 16, 2025 15:53, PM by Pawan
शेयर बाजार में बिकवाली का दौर जारी है. इस साल अब तक भारतीय बाजार से विदेशी निवेशक लगभग 1 लाख करोड़ रुपए निकाल चुके हैं. 2022 के बाद से साल के शुरुआत में विदेशी निवशकों की ओर से की गई अब तक की सबसे बड़ी बिकवाली है. इसमें टॉप-10 कंपनियों को काफी नुकसान हुआ है. सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से आठ के मार्केट कैप में पिछले सप्ताह सामूहिक रूप से दो लाख करोड़ रुपए से अधिक की गिरावट आई है.
शेयर बाजार में कमजोरी के रुख के बीच सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ. शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार आठवें कारोबारी सत्र में गिरावट का सिलसिला जारी रहा. आठ कारोबारी सत्रों में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,644.6 अंक या 3.36 प्रतिशत टूटा है, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 810 अंक या 3.41 प्रतिशत का नुकसान रहा है.
क्या कहती है रिपोर्ट?
इस समान सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस और आईटीसी के मूल्यांकन में सामूहिक रूप से 2,03,952.65 करोड़ रुपए की गिरावट आई. वहीं भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन बढ़ गया.
सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 67,526.54 करोड़ रुपए घटकर 16,46,822.12 करोड़ रुपए रह गया. टीसीएस का मूल्यांकन 34,950.72 करोड़ रुपए घटकर 14,22,903.37 करोड़ रुपए पर आ गया.
HDFC बैंक पर पड़ी मार
एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 28,382.23 करोड़ रुपए घटकर 12,96,708.35 करोड़ रुपए पर और आईटीसी की 25,429.75 करोड़ रुपए के नुकसान के साथ 5,13,699.85 करोड़ रुपए रह गई. इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 19,287.32 करोड़ रुपए घटकर 7,70,786.76 करोड़ रुपए पर आ गया. एसबीआई की बाजार हैसियत 13,431.55 करोड़ रुपए घटकर 6,44,357.57 करोड़ रुपए रह गई. हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 10,714.14 करोड़ रुपए घटकर 5,44,647 करोड़ रुपए पर आ गया. बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 4,230.4 करोड़ रुपए घटकर 5,20,082.42 करोड़ रुपए रह गया.
एयरटेल की हुई चांदी, बढ़ा मार्केट कैप
इस रुख के उलट भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 22,426.2 करोड़ रुपए बढ़कर 9,78,631.54 करोड़ रुपए पर पहुंच गई. आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 1,182.57 करोड़ रुपए बढ़कर 8,88,815.13 करोड़ रुपए हो गया. शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, एसबीआई, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस और आईटीसी का स्थान रहा.
