Last Updated on February 14, 2025 9:34, AM by Pawan
Stock Market Update, February 14: वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के सामान घरेलू शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी कारोबारी सेशन में मजबूती के साथ खुले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी प्रेजिडेंट डोनल्ड ट्रंप की बैठक का बाजार पर पॉजिटिव असर देखने को मिल रहा है।
बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 214.88 अंक या 0.28 प्रतिशत बढ़कर 76,353.85 पर खुला और निफ्टी (Nifty) 63.75 अंक या 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,095.15 पर ओपन हुआ।
निवेशक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के भारत और अमेरिकी निर्यात पर टैक्स लगाने वाले अन्य व्यापारिक साझेदारों पर टैरिफ लगाने की योजना के प्रभाव का आकलन करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर हैं।
गुरुवार को कैसी थी बाजार की चाल?
गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ था। बीएसई सेंसेक्स 32 अंकों की गिरावट के साथ 76,139 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 14 अंक लुढ़ककर 23,031 पर बंद हुआ।
निवेशकों की गतिविधियों की बात करें तो विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII/FPI) ने गुरुवार को 2,789.91 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 2,934.50 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
ग्लोबल मार्केट में तेजी, अमेरिकी शेयर बाजार उछला
एशिया-प्रशांत के शेयर बाजारों में शुक्रवार को ज्यादातर बढ़त देखने को मिली। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पारस्परिक शुल्क योजना (Reciprocal Tariffs Plan) पर हस्ताक्षर किए, लेकिन इसे तुरंत लागू नहीं किया, जिससे बाजारों को राहत मिली।
ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स 0.41% चढ़ा, जबकि जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.60% गिर गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.35% बढ़ा और हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 1.33% उछला।
अमेरिकी शेयर बाजारों में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली। डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 0.77% बढ़ा, S&P 500 इंडेक्स 1.04% चढ़ा और नैस्डैक कंपोजिट 1.50% उछल गया। ट्रंप के शुल्क योजना को लेकर बाजार में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली।
इस बीच, अमेरिका का प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स (PPI) जनवरी में 0.4% बढ़ा, जो अनुमानित 0.3% से अधिक रहा। वहीं, खाद्य और ऊर्जा को छोड़कर कोर PPI 0.3% बढ़ा, जो अनुमान के मुताबिक रहा।