Uncategorized

सिर्फ 8 दिनों में 25315791100000 रुपये स्‍वाहा, ट्रंप ने कर दिया बर्बाद, अब आगे क्‍या?

सिर्फ 8 दिनों में 25315791100000 रुपये स्‍वाहा, ट्रंप ने कर दिया बर्बाद, अब आगे क्‍या?

Last Updated on February 14, 2025 21:03, PM by Pawan

नई दिल्‍ली: घरेलू बाजार की मौजूदा हालत से निवेशकों के हाथ-पांच फूल गए हैं। लगातार आठ कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट के चलते निवेशकों के 25.31 लाख करोड़ रुपये स्‍वाहा हो चुके हैं। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के टैरिफ का हौव्‍वा बाजार को डूबा है। विदेशी निवेशकों की पूंजी निकासी, उम्मीद से कमजोर तिमाही नतीजों और ग्‍लोबल ट्रेड वॉर को लेकर अनिश्चितता से टेंशन है। आठ कारोबारी सत्रों में बीएसई सेंसेक्स 2644.6 अंक यानी 3.36 फीसदी लुढ़का है। एनएसई निफ्टी 810 अंक यानी 3.41 फीसदी भरभराया है। हालांकि, आगे को लेकर जानकारों के मिलेजुले रुझान हैं।शुक्रवार को बाजार में कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ हुई थी। लेकिन, जल्द ही शुरुआती बढ़त खत्म हो गई। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 199.76 अंक यानी 0.26 फीसदी टूटकर 75,939.21 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 699.33 अंक तक लुढ़क गया था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 102.15 अंक यानी 0.44 फीसदी टूटकर 22,929.25 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में कमजोर रुख के चलते बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन (एम-कैप) आठ दिन में 25,31,579.11 करोड़ रुपये घटकर 4,00,19,247 करोड़ रुपये (4,610 अरब डॉलर) रह गया।

अब आगे क्‍या होगा?

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘कमजोर तिमाही नतीजों, रुपये में गिरावट और टैरिफ जैसे बाहरी फैक्‍टर्स से निकट भविष्य में बाजार धारणा कमजोर रहने का अनुमान है। एफआईआई की निकासी जारी रहने से गिरावट बढ़ सकती है।’ नायर के अनुसार, जब तक टैरिफ पर स्पष्टता नहीं आ जाती है और कंपनियों की आय में सुधार नहीं होती है तब तक अस्थिरता बनी रहने का अनुमान है।

एंजल वन के सीनियर एनालिस्‍ट ओशो कृष्णन ने कहा कि भारतीय शेयर बाजारों में आई जोरदार गिरावट ने पिछले दो हफ्तों की तेजी को पूरी तरह से फीका कर दिया है। इस हफ्ते लगातार आठ सत्रों में हुई बिकवाली से निवेशकों में चिंता है।

इसके उलट सैमको सिक्‍योरिटी के रिसर्च एनालिस्ट सिद्धेश मेहता ने अगले हफ्ते बाजार में तेजी आने पर दांव लगाया है। उनके अनुसार, निफ्टी में अगले हफ्ते उछाल आने की 88 फीसदी संभावना है। यह अनुमान पिछले बाजार के प्रदर्शन पर आधारित है। ऐसा बहुत कम बार हुआ है जब बाजार में लगातार 8-9 दिनों तक गिरावट देखी गई हो। ऐतिहासिक रूप से लंबी गिरावट के बाद बाजार अगले हफ्तों में रिकवर करता है। एक हफ्ते के बाद औसतन 1.6 फीसदी का रिटर्न मिलता है, जो छोटी अवधि के लिए तेजी का संकेत देता है।

स्‍माल और म‍िडकैप कंपनियों को ज्‍यादा मार

बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्‍स में 3.24 फीसदी और मिडकैप इंडेक्‍स में 2.59 फीसदी की गिरावट आई। बीएसई के क्षेत्रवार सूचकांकों की बात करें तो सर्विस में 3.16 फीसदी, इंडस्ट्रियल में 3.03 फीसदी, कैपिटल गुड्स में 2.76 फीसदी, इलेक्ट्रिसिटी में 2.65 फीसदी, यूटिलिटी में 2.52 फीसदी, उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं में 2.39 फीसदी गिरावट देखने को मिली। इसी तरह जिंस में 2.25 फीसदी और रियल्टी में 2.03 फीसदी की नरमी आई। इस दौरान सिर्फ आईटी क्षेत्र फायदे में रहा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top