Markets

3 होटल स्टॉक्स में 62% तक चढ़ने का दम, Macquarie ने शुरू किया कवरेज

3 होटल स्टॉक्स में 62% तक चढ़ने का दम, Macquarie ने शुरू किया कवरेज

Last Updated on February 13, 2025 14:00, PM by Pawan

ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने भारत में होटल स्टॉक्स के लिए कवरेज शुरू किया है। इनमें लेमन ट्री, शैलेट होटल्स और इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) प्रमुख हैं। ब्रोकरेज को अनुकूल मार्केट कंडीशंस और प्रीमियम पेशकशों की बढ़ती मांग के साथ हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में अच्छी ग्रोथ की क्षमता दिखाई देती है। मैक्वेरी ने लेमन ट्री होटल्स के शेयर के लिए टारगेट प्राइस ₹210 प्रति शेयर दिया है। यह शेयर के 12 फरवरी को बीएसई पर बंद भाव से 60 प्रतिशत ज्यादा है। रेटिंग “आउटपरफॉर्म” रखी है।

ब्रोकरेज का मानना है कि प्रीमियम और मिड-सेगमेंट की पेशकशों के लिए जानी जाने वाली होटल चेन्स भारत में ट्रैवल और टूरिज्म की बढ़ती डिमांड से फायदा उठाने के लिए अच्छी स्थिति में हैं। मैक्वेरी, लेमन ट्री होटल्स को हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में टॉप पिक के तौर पर देखती है। इसका मानना है कि मजबूत ब्रांड और बढ़ती मौजूदगी कंपनी की ग्रोथ के लिए प्रमुख फैक्टर हैं। 13 फरवरी को लेमन ट्री होटल्स के शेयर में 3 प्रतिशत की तेजी है।

Chalet Hotels के लिए क्या उम्मीद

 

शैलेट होटल्स के लिए मैक्वेरी ने “आउटपरफॉर्म” रेटिंग और ₹1,100 प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ कवरेज शुरू किया है। यह प्राइस शेयर के 12 फरवरी को बीएसई पर बंद भाव से 62% ज्यादा है। ब्रोकिंग फर्म ने कहा कि शैलेट होटल्स भारतीय हॉस्पिटैलिटी मार्केट में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है, जिसका मुख्य रूप से टियर-1 मेट्रो शहरों में प्रीमियम होटल और रियल एस्टेट पोर्टफोलियो है। मैक्वेरी का मानना ​​है कि कारोबारी मांग में उछाल और प्रमुख शहरों में होटल इन्वेंट्री की कमी के कारण शैलेट होटल्स का बिजनेस मजबूत ग्रोथ के लिए तैयार है। 20-23% की अनुमानित रेवेन्यू और EBITDA CAGR (चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर) के साथ, आने वाले वर्षों में शैलेट की फाइनेंशियल परफॉरमेंस मजबूत रहने की उम्मीद है। 13 फरवरी को Chalet Hotels के शेयर में लगभग 1 प्रतिशत की तेजी है।

15 प्रतिशत उछल सकता है Indian Hotels Company शेयर

मैक्वेरी ने इंडियन होटल्स कंपनी के शेयर पर भी कवरेज शुरू किया है। रेटिंग “न्यूट्रल” रखी गई है और टारगेट प्राइस ₹840 प्रति शेयर है। यह 12 फरवरी को बीएसई पर शेयर के बंद भाव से लगभग 15 प्रतिशत ज्यादा है। वैसे तो कंपनी भारत में और वैश्विक स्तर पर अच्छी तरह से स्थापित है, लेकिन मैक्वेरी इसके शॉर्ट टर्म प्रॉस्पेक्ट्स को लेकर सतर्क है। ब्रोकरेज का मानना है कि शेयर की कीमत मौजूदा स्तरों पर उचित है। 13 फरवरी को इंडियन होटल्स कंपनी के शेयर में 1 प्रतिशत की तेजी है।

Disclaimer:दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top