Last Updated on February 13, 2025 14:03, PM by Pawan
NATCO Pharma share price: फार्मा सेक्टर की कंपनी नाटको फार्मा (NATCO Pharma) के शेयर गुरुवार (13 फरवरी) को इंट्राडे ट्रेड में 19% तक लुढ़क गए। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट दिसंबर तिमाही के कमजोर नतीजों के चलते आई है।
नाटको फार्मा ने बुधवार को अपने दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में उसका मुनाफा सालाना आधार पर 37.75% घटकर 132.4 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 212.7 करोड़ रुपये था।
नाटको फार्मा का ऑपरेशंस से कंसॉलिडेटिड रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में 37.4% की गिरावट के साथ 474.8 करोड़ रुपये पर आ गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 758.6 करोड़ रुपये था।
नाटको फार्मा के मुनाफे में कमी की वजह?
कमाई में गिरावट के पीछे एक प्रमुख कारक निर्यात फॉर्मूलेशन बिजनेस में गिरावट है। यह कंपनी का सबसे अधिक रेवेन्यू पैदा करने वाला सेगमेंट हैं।दिसंबर तिमाही में निर्यात फॉर्मूलेशन से रेवेन्यू लगभग आधा होकर ₹285.8 करोड़ हो गया। यह एक साल पहले की इसी तिमाही में 605.6 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी का घरेलू फॉर्मूलेशन रेवेन्यू पिछले साल की इसी तिमाही में ₹994 करोड़ के मुकाबले ₹961 करोड़ पर काफी हद तक स्थिर था।
19% तक लुढ़का नाटको फार्मा का स्टॉक
दिसंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद बीएसई पर नैटको फार्मा का शेयर 18.95% गिरकर ₹986 प्रति शेयर पर आ गया। स्टॉक में गुरुवार को लगातार पांचवें ट्रेडिंग में गिरावट दर्ज की गई। पिछले एक हफ्ते में स्टॉक 24.79% गिर चुका है। हालांकि, पिछले एक साल में शेयर 16.45% चढ़ा है।
नाटको ने डिविडेंड का किया ऐलान
NATCO फार्मा के बोर्ड ने दिसंबर तिमाही के नतीजों के साथ FY25 के लिए ₹2 प्रत्येक के इक्विटी शेयर पर ₹1.50 के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। NATCO फार्मा ने एक फाइलिंग में कहा, “तीसरे अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के उद्देश्य से अपने शेयरधारकों को रिकॉर्ड पर लेने की तारीख, यानी रिकॉर्ड डेट, मंगलवार, 18 फरवरी 2025 तय की गई है। अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 28 फरवरी 2025 से शुरू होगा।”