Gainers & Losers: घरेलू मार्केट में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। हालांकि निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के एक दिन पहले बैंकिंग शेयरों में रिकवरी के चलते मार्केट ने संभलने की कोशिश की। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) इंट्रा-डे में 76,459.72 के हाई और 75,388.39 के निचले स्तर तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 22,798.35 के निचले स्तर और 23,144.70 के हाई तक का सफर तय किया था। बुल और बेयर्स की इस रस्साकसी में दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स 122.52 प्वाइंट्स यानी 0.16% टूटकर 76171.08 और निफ्टी भी 0.12% यानी 26.55 प्वाइंट्स फिसलकर 23045.25 पर बंद हुआ है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल रही। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।
इन शेयरों में आई जोरदार तेजी
Happy Forgings । मौजूदा भाव: ₹955.00 (+2.44%)
हैप्पी फोर्जिंग्स ने एक वैश्विक इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट और कंस्ट्रक्शन मशीनरी सप्लायर के साथ एक MoU पर साइन किए हैं जिसके चलते शेयर आज इंट्रा-डे में 2.44% उछलकर ₹955.00 पर पहुंच गए। कंपनी ने जो कॉन्ट्रैक्ट किया है, उससे से सालाना ₹95 करोड़ रेवेन्यू जेनेरेट होने का अनुमान है जोकि सेल्स के आधार पर ₹160 करोड़ तक पहुंच सकती है।
Jupiter Wagons । मौजूदा भाव: ₹325.35 (+2.30%)
जुपिटर वैगन्स को बीवीसीएम वैगन और बीसीएफसीएम रेक वैगन को बनाने और सप्लाई के लिए अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी से लेटर ऑफ एस्सेप्प्टेंस (LoA) मिला है। यह ऑर्डर करीब 600 करोड़ रुपये का है। इस खुलासे पर आज जुपिटर वैगन्स के शेयर इंट्रा-डे में 5.55% उछलकर ₹335.70 पर पहुंच गए।
Varun Beverages । मौजूदा भाव: ₹534.60 (+2.77%)
दिसंबर तिमाही के मजबूत नतीजे के बावजूद वरुण बेवरेजेज के शेयरों में एक कारोबारी दिन पहले बिकवाली का दबाव दिखा था लेकिन आज इसमें खरीदारी लौटी और इंट्रा-डे में यह 3.15% उछलकर ₹536.60 पर पहुंच गया। दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 40.3 फीसदी उछलकर ₹185.1 करोड़ और रेवेन्यू 38.3 फीसदी उछलकर 3688.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इसे 680 रुपये के टारगेट पर खरीदारी की सलाह दी है।
Berger Paints । मौजूदा भाव: ₹485.65 (+2.04%)
दिसंबर तिमाही में मुनाफा गिरने के बावजूद चूंकि रेवेन्यू में उससे अधिक स्पीड से ग्रोथ रही तो बर्जर पेंट्स के शेयर नतीजे आने के अगले दिन आज इंट्रा-डे में 3.56% उछलकर ₹492.90 पर पहुंच गए। दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर बर्जर पेंट्स का शुद्ध मुनाफा 1.5% गिरकर ₹295 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 3% बढ़कर ₹2,975 करोड़ पर पहुंच गया।
IRCTC । मौजूदा भाव: ₹759.55 (+1.10%)
दिसंबर तिमाही के मजबूत नतीजे और डिविडेंड के ऐलान पर आज आईआरसीटीसी के शेयर इंट्रा-डे में 1.77% की बढ़त के साथ ₹764.55 पर पहुंच गए। दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर आईआरसीटीसी का शुद्ध मुनाफा 14% उछलकर ₹341 करोड़ और रेवेन्यू 10% बढ़कर ₹1,224.66 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी ने इस वित्त वर्ष 2025 के लिए 3 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है जिसकी रिकॉर्ड डेट 20 फरवरी है।
ढह गए ये शेयर
Gopal Snacks । मौजूदा भाव: ₹309.55 (-3.82%)
कारोबारी मुनाफे में तेज गिरावट के चलते गोपाल स्नैक्स के शेयर भी आज ढह गए और इंट्रा-डे में यह 9.90% टूटकर ₹290.00 पर आ गया। दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर गोपाल स्नैक्स का शुद्ध मुनाफा 70% गिरकर ₹5.3 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 7% बढ़कर ₹393.57 करोड़ पर पहुंच गया।
Kirloskar Oil Engines । मौजूदा भाव: ₹756.00 (-3.28%)
दिसंबर तिमाही के कमजोर नतीजे पर किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स के शेयर इंट्रा-डे में 11.59% टूटकर ₹691.05 पर आ गए। दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स का शुद्ध मुनाफा 21% गिरकर ₹71.30 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 4.5% बढ़कर ₹1,454 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी ने इस वित्त वर्ष 2025 के लिए 2.5 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है जिसकी रिकॉर्ड डेट 21 फरवरी है और इसे खाते में 12 मार्च तक क्रेडिट कर दिया जाएगा।
HAL । मौजूदा भाव: ₹3596.15 (-1.42%)
इंडियन एयरफोर्स के चीफ एपी सिंह ने तेजस Mk1A लड़ाकू विमानों की डिलीवरी में देरी पर नाराजगी जाहिर की और उन्होंने कंपनी की क्षमता पर सवाल उठाए तो इसके शेयर ढह गए। इंट्रा-डे में यह 4.85% टूटकर ₹3471.25 पर आ गया।
Max Healthcare । मौजूदा भाव: ₹1004.25 (-1.58%)
दिसंबर तिमाही के कमजोर नतीजे और बिकवाली के माहौल से जूझ रहे मैक्स हेल्थकेयर के शेयरों को ₹321 करोड़ की कई ब्लॉक डील्स ने और तोड़ दिया। इंट्रा-डे में यह 2.94% टूटकर ₹990.35 तक आ गया था।
Voda Idea । मौजूदा भाव: ₹8.41 (-4.65%)
दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू और प्रति यूजर औसतन रेवेन्यू (ARPU) बढ़ने के बावजूद वोडा आइडिया के शेयर आज इंट्रा-डे में 8.16% टूटकर ₹8.10 पर आ गए क्योंकि इसके घाटे में मामूली ही गिरावट आई है। दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का शुद्ध घाटा ₹6986 करोड़ से गिरकर ₹6609 करोड़ पर आ गया।
(सभी भाव बीएसई से)
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
